भागलपुर में इस वजह से बंद है ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम, एक करोड़ से अधिक के राजस्व का हो रहा घाटा

भागलपुर में बीते 19 नवंबर, 2022 से परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम बंद है. इससे लगभग आठ हजार से अधिक आवेदन लंबित हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2023 5:34 PM

भागलपुर: जिले में बीते 19 नवंबर, 2022 से परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम बंद है. इससे लगभग आठ हजार से अधिक आवेदन लंबित हैं. पर, अभी तक प्रभारी डीटीओ को विभाग की ओर से लाॅगिंन तक नहीं मिला है.

परिवहन विभाग के दफ्तर से मायूस होकर लौट रहे लोग

लोग हर दिन परिवहन विभाग आकर लौट रहे हैं. इससे बहुत सी गाड़ियां बिना नंबर के ही सड़कों पर दौड़ रही हैं. कारण, अभी तक आरसी नहीं बना है. लाइसेंस नहीं बनने से सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. लगभग एक करोड़ से अधिक के राजस्व का नुकसान हो चुका है.

लगभग पांच हजार आवेदन लंबित

ड्राइविंग लाइसेंस के लगभग पांच हजार आवेदन लंबित पड़े हुए हैं. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, जिसे आरसी कहा जाता है, उसके तीन हजार से अधिक आवेदन लंबित पड़े हैं. लर्निंग लाइसेंस के भी आवेदन लंबित पड़े हुए हैं.

चलाया गया चेकिंग अभियान

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को भी मोटर यान निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. मोटर यान निरीक्षक ने बताया कि परवर्तन अवर निरीक्षक ललित दुबे के साथ बाइपास के पास बने माइनिंग के चेक पोस्ट के पास बिना हेलमेटवाले बाइकसवारों को चेक किया गया. 22 बिना हेलमेटवाले बाइकसवारों को फाइन लगाया गया. इनसे 22 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई.

Next Article

Exit mobile version