34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भागलपुर के नवगछिया में नाला निर्माण योजना में 32 लाख की अनियमितता का खुलासा,डीएम की जांच में हुआ खुलासा

Bhagalpur News : जिले में नवगछिया प्रखंड के जमुनियां पंचायत में नाला बनाने की योजना में 32 लाख 43 हजार 900 रुपये की अनियमितता का खुलासा हुआ है.डीएम ने डीडीसी को निर्देश देकर जांच टीम गठित कर इस मामले की जांच करायी थी.

भागलपुर. जिले में नवगछिया प्रखंड के जमुनियां पंचायत में नाला बनाने की योजना में 32 लाख 43 हजार 900 रुपये की अनियमितता का खुलासा हुआ है. डीएम ने जिला विकास पदाधिकारी(डीडीसी) को निर्देश देकर जांच टीम गठित कर इस मामले की जांच करायी थी. जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट डीडीसी को सौंप दी गयी है. निर्देश दिया गया है कि उक्त राशि की वसूली दोषियों से करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करें. नवगछिया प्रखंड के जमुनियां पंचायत में एक आवेदक ने 06.09.2021 को नवगछिया अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी.

योजना संख्या 21/2018-19, 02/2017-18, 01/2018-19, 01/2019-20,44/2018-19 पर जतायी गयी थी आपत्ति
अनुमंडल से संतुष्ट नहीं होने पर आवेदक ने की डीएम से अपील

आवेदक डीएम के पास अपील में चले गये. गत 10 जून को डीएम ने सुनवाई की. इसमें यह बात सामने आयी कि जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में अवैध रूप से राशि की निकासी से संबंधित अनियमितता की बात का उल्लेख किया, लेकिन दोषी को चिह्नित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की. लिहाजा डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया कि कार्रवाई क्यों नहीं की. साथ ही डीडीसी को विधिसम्मत निराकरण का निर्देश दिया. साथ ही दोषियों को चिह्नित कर राशि की वसूली करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डीएम ने टीम गठित कर करायी जांच

डीएम के निर्देश पर डीडीसी ने डीआरडीए डायरेक्टर, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल भागलपुर के सहायक व कार्यपालक अभियंता की जांच टीम का गठन किया. जांच टीम ने मामले की जांच कर डीडीसी को रिपोर्ट सौंप दी है. जांच में तत्कालीन मुखिया, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव समेत तकरीबन नौ लोग आरोपित पाये गये हैं. जमुनियां में नाला निर्माण में हुई अनियमितता मामले में आवेदक की अपील पर अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी. इसमें जांच रिपोर्ट और इसके आधार पर की गयी कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट डीएम के समक्ष सौंपी जा सकती है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें