Cyber Crime News: भागलपुर में चुनाव अधिकारी बन BLO से डाउनलोड कराया फर्जी एप, खाते से उड़े 50 हजार

शातिर ठग (Cyber Crime News)ने खुद को भागलपुर निर्वाचन ऑफिस का अफसर बताकर. एसडीएम से बात कराने की बात कही. इसके बाद शातिरों ने बीएलओ के खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 5, 2022 2:33 PM

भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र में शातिर ठगों ने एक बीएलओ को अपना शिकार बना लिया. दरअसल, थाना क्षेत्र के न्यू शिवपुरी कॉलोनी के रहने वाले वार्ड-39 मानिक सरकार इलाके के बीएलओ को अपने जाल में फंसाकर साइबर ठगों ने बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपये उड़ा लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

पीड़ित ने बैंक खाते को कराया बंद

घटना के तुरंत बाद पीड़ित बीएलओ ने तिलकामांझी स्थित स्टेट बैंक पहुंच अपने बैंक खाते को बंद कराया. स्टेट बैंक पहुंचे बीएलओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम वह अपने बच्चों और परिवार के साथ घर पर थे. तभी किसी ने फोन कर खुद को भागलपुर निर्वाचन ऑफिस का अफसर बताया और फिर उनके बारे में तमाम जानकारियां दी. जानकारियां सही देकर पहले ठगों ने उनका भरोसा जीता और फिर एसडीएम साहब से भी बात कराने की बात कही.

निर्वाचन ऑफिस का अफसर बन की ठगी

शातिर ठग ने खुद को भागलपुर निर्वाचन ऑफिस का अफसर बताकर. एसडीएम से बात कराने की बात कही. इसके बाद पीड़ित बीएलओ डर गया. आरोपियों ने चुनाव में सही से कार्य करने के लिए एक मोबाइल एप डाउनलोड करने की बात कही. इस बात पर बीएलओ ने बताया कि उन्हें एप डाउनलोड नहीं करना आता है. जिस पर फोन करने वाले ठग ने बच्चों से एप डाउनलोड कराने को कहा. उनके बच्चों ने जैसे ही उक्त एप डाउनलोड कर उसे इंस्टॉल किया, उनके बैंक खाते से अचानक कई ट्रांजेक्शन होने लगे और देखते ही देखते उनके बैंक खाते से 48 हजार 345 रुपये उड़ गये. बैंक के अधिकारियों ने उन्हें फौरन इस बात की लिखित शिकायत संबंधित थाने को देकर केस दर्ज कराने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version