33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus in Bihar : भागलपुर में जारी है कोरोना से जंग, 390 नये संक्रमित मिले तो 382 स्वस्थ हो कर घर गये

मायागंज अस्पताल की तीन महिला डॉक्टर समेत नौ स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये. सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि मायागंज अस्पताल की 40, 29 व 24 साल की महिला डॉक्टर, एक चिकित्सक के घर के 72 वर्षीय बुजुर्ग, मायागंज अस्पताल का 35 साल वर्षीय एक्सरे टेक्निशियन, 27, 42 व 40 साल की स्टॉफ नर्स और 19, 20 व 30 साल के स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं.

भागलपुर. मायागंज अस्पताल की तीन महिला डॉक्टर समेत नौ स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये. पिछले 24 घंटों में जिले में 390 नये संक्रमित मिले तो 382 मरीज स्वस्थ हो घर गये है. सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि मायागंज अस्पताल की 40, 29 व 24 साल की महिला डॉक्टर, एक चिकित्सक के घर के 72 वर्षीय बुजुर्ग, मायागंज अस्पताल का 35 साल वर्षीय एक्सरे टेक्निशियन, 27, 42 व 40 साल की स्टॉफ नर्स और 19, 20 व 30 साल के स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं.

इसके अलावा 30 साल का पुलिस जवान, पुलिस लाइन में तैनात 54 साल की महिला कर्मी, कोतवाली थाने की 45 साल की महिला पुलिसकर्मी और डीएम कोठी का 56 साल का कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुआ.

तिलकामांझी में 17 कोरोना संक्रमित

तिलकामांझी के हटिया रोड में 30 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिली. तिलकामांझी में 35 व 29 साल के दो-दो, 25, 30, 32, 34, 38, 43, 46 साल के एक-एक युवक, 65 साल की महिला, 44 साल की दो महिला और 35, 40, 44 साल की एक-एक महिला कोरोना संक्रमित मिली.

वहीं भागलपुर के दूसरे मुहल्ले में 31 साल के पांच युवक, 23, 32 साल के तीन-तीन, 22, 25, 30, 36 साल के दो-दो युवक जबकि 26, 27, 35, 38, 41, 44, 45, साल के एक-एक युवक, 32 व 40 साल की दो-दो महिला, 26, 40 साल की एक-एक महिला, 18 साल की दो युवती, 48 साल के दो अधेड़, 52 साल के तीन जबकि 50, 55, 57 58 साल के एक-एक अधेड़ और 60, 62 साल के बुजुर्ग पॉजिटिव मिले.

आठ रेलवे कर्मचारी हुए पॉजिटिव

सराय में एक ही परिवार की 38 साल की महिला व आठ साल की बच्ची कोरोना की चपेट में आ गयी. सराय में ही 32, 35 साल का युवक, 65, 67 साल का बुजुर्ग, 18 साल की युवती व 50 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली. आदमपुर में 62 साल की महिला बुजुर्ग, 52 साल के बुजुर्ग, 27, 32, 36, 44 साल की महिला, 22 व 38 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला.

मुंदीचक में एक ही परिवार की 40 साल का युवक व उसकी 12 साल की बेटी, 18,34 साल का युवक, 26, 48 व 50 साल की महिला, 57 साल का अधेड़ कोरोना संक्रमित मिला. रेलवे में 55, 29, 46, 34, 32, 35, 32, 35 व 57 साल का पुरूष स्टॉफ और 48 साल की महिला स्टॉफ कोरोना संक्रमित मिला.

बरारी में सात कोरोना संक्रमित मिले

बरारी निवासी एक ही परिवार में 24 व 28 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिली. बरारी के 55 साल की महिला, 26, 30 व 32 साल का युवक और 58 साल का अधेड़ कोरोना संक्रमित हुआ है. सिकंदरपुर में 20, 22, 26, 30, 40 साल का युवक और 45 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है.

वहीं भीखनपुर में एक परिवार की 45 व 26 साल की महिला व इसी क्षेत्र में 34 व 40 साल के युवक व 49 साल के अधेड़ कोरोना संक्रमित हुए हैं. खंजरपुर में 46 साल की महिला, 58 साल का अधेड़, 36 व 39 साल का युवक, 22 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव मिले.

खलीफाबाग व उर्दू बाजार में आठ संक्रमित मिले

उर्दू बाजार में 31 व 36 साल के युवक व 53 साल का अधेड़ व 60 साल का बुजुर्ग, खलीफाबाग में 25 व 40 साल का युवक, 61 साल के बुजुर्ग व 25 साल की युवती कोरोना के शिकार हुए हैं. वहीं लोदीपुर में 39 साल का युवक, 23 व 57 साल की महिला, मायागंज मुहल्ले में 55 व 56 साल के अधेड़, 63 साल के बुजुर्ग व 30 साल का युवक कोरोना संक्रमित मिला.

अलीगंज में 61 साल की महिला बुजुर्ग, 30 साल की महिला व 32 साल का युवक कोरोना संक्रमित मिला है। सुरखीकल में 45 साल की महिला, 21 साल का युवक व सात साल का बच्चा, कोतवाली में 27 साल का युवक व एक परिवार के 23 व 46 साल की महिला, जोगसर के शुकुल टोला में एक ही परिवार के 69 साल के बुजुर्ग, 38 का युवक व 37 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है.

शहर के 20 मोहल्लों में एक या दो पॉजिटिव मिले

ज्योति विहार कॉलोनी में 35 साल की महिला व 41 साल का युवक, जीरोमाइल में 27 व 30 साल के युवक, मानिक सरकार में 45 साल की महिला व 26 साल का युवक, लालूचक में 33 व 34 साल का युवक, नया बाजार में 25 व 36 साल का युवक और लाल कोठी में 70 साल का बुजुर्ग व 37 साल का युवक कोरोना संक्रमित मिला है.

वहीं विक्रमशिला कॉलोनी में 48 साल का युवक, शिवपुरी कॉलोनी में 78 साल का बुजुर्ग, हबीबपुर में 26 साल का युवक, लॉ कॉलेज में 35 साल की युवती, काजवली चक में 21 साल का युवक, बूढ़ानाथ में 26 साल का युवक, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में 37 साल का युवक, पटल बाबू रोड निवासी 64 साल के बुजुर्ग व सेंट्रल जेल के एक कर्मी की 38 साल की पत्नी कोरोना संक्रमित मिली. सबको नियमानुसार निर्देश दिया गया.

सबौर में आठ व गोराडीह में एक संक्रमित

सबौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 80 आरटीपीसीआर व 42 एंटीजन जांच की गयी. एंटीजन जांच में आठ लोग संक्रमित मिले हैं. लगातार संक्रमित की संख्या में इजाफा हो रहा है. गोराडीह स्वास्थ्य केंद्र के अनुसार 80 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गयी, जबकि 40 लोगों को एंटीजन जांच की गयी व 150 लोगों का टीकाकरण हुआ. एंटीजन जांच में एक महिला संक्रमित पायी गयी है.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें