31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोसी की धार में बह गया निर्माणाधीन पुल का पाया, निर्माण में लगी कंपनी को सवा दो करोड़ रुपये का नुकसान

कोसी नदी पर हरिओ के त्रिमुहान घाट के पास निर्माणाधीन पुल का एक पाया तेज धार में बह गया. कोसी नदी के पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण शनिवार को पाये के नीचे से मिट्टी खिसक गयी. इससे वह बह गया.

बिहपुर से फूलोत तक बन रहे एनएच-106 के मिसिंग लिंक (30 किलोमीटर) में कोसी नदी पर हरिओ के त्रिमुहान घाट के पास निर्माणाधीन पुल का एक पाया शनिवार को दिन के करीब दो बजे नदी की तेज धार में बह गया. कोसी की मुख्य धारा में चार पाये (कुएं) 121, 122,123 और 124 बनाये गये थे. इनमें से 124 बह गया. कोसी नदी पर 6.94 किमी लंबे फोर लेन पुल का निर्माण मुंबई की एफकॉन कंपनी करा रही है. इसका टोल प्लाजा सिक्स लेन का और सड़क टू-लेन की है.

पानी में बह गया 1400 टन वजनी पाया

एफकॉन कंपनी के प्रोजेक्ट मेनेजर बीके झा, डीजीएम अरविंद कुमार, सीनियर मैनेजर तकनीक शैलेश तिवारी व एजीएम रंजीत कुमार ने बताया कि जो पाया पानी में बह गया वह 1400 टन वजनी था और उसका व्यास 8.50 मीटर था. इससे 2.27 करोड़ रुपये का नुकसान कंपनी को हुआ है. तीन पाये का काम पूरा हो चुका है. 124 नंबर के नीचे कंक्रीट आ जाने से इसका काम पूरा नहीं हो पाया था. एक जून को गोताखोरों से दिखाने पर पता चला कि कुआं के नीचे बंडल में बिजली का पोल था. कोसी नदी के पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण शनिवार को पाये के नीचे से मिट्टी खिसक गयी. इससे वह बह गया.

Also Read: ईसीआर का फैसला: आज रात आठ से सुबह चार बजे तक ही चलेंगी ट्रेनें, 369 ट्रेनें देश भर में हुईं रद्द
996 करोड़ की लागत से हो रहा है पुल व सड़क का निर्माण

पुल व सड़क का निर्माण 996 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. इसमें 41 पुलिया का निर्माण हो रहा है. पुल निर्माण का कार्य सात मार्च से शुरू हुआ था. इसे 06 जून 2024 को पूरा होना है. मिसिंग लिंक में कुल 141 पाये हैं. मधेपुरा जिले के फूलोत में 22 और भागलपुर जिले में 22 पाये का काम चल रहा है. 10 जून से ही कोसी के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गयी है और शनिवार को करीब दो मीटर जलस्तर बढ़ गया. पानी का बहाव 1.9 मीटर/सेकेंड की रफ्तार से हो रहा है. इसे 124 नंबर पाया झेल नहीं सका.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें