भागलपुर के काजीचक जर्दा पट्टी में बम विस्फोट, जोरदार धमाके से मची अफरा-तफरी, घटना की जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर के काजीचक जर्रापट्टी में सोमवार की दोपहर बम धमाके से अफरा-तफरी मच गयी. धमाके की आवाज सुन मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए. धमाके में गैराज के पास जुटे दो बदमाशों के गम्भीर रूप से जख्मी होने की बात सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 4:29 PM

बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. भागलपुर के काजीचक जर्रापट्टी में सोमवार की दोपहर बम धमाके से अफरा-तफरी मच गयी. धमाका जर्रापट्टी के टिंकू मास्टर के गैराज के पास हुई. धमाके की आवाज सुन मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए. धमाके में गैराज के पास जुटे दो बदमाशों के गम्भीर रूप से जख्मी होने की बात सामने आ रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों घायलों को किसी गुप्त जगह पर उपचार कराया जा रहा है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि काजीचक जर्रापट्टी में सोमवार की दोपहर अपराधियों का जमावड़ा हुआ था. इसी दौरान बम धमाके की आवाज सुनाई दी. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. चर्चा के अनुसार, एमरोजिया और मुस्तकीमिया नामक बदमाश किसी पोखर से जुड़ी जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष की तरफ से कुछ अपराधियों को इकठ्ठा कर रखे थे. उस दौरान बम, पिस्तौल से लैस अपराधियों के लिए शराब का भी इंतजाम किया गया था. तभी वहां एक के बाद एक दो धमाके हुए.

Also Read: नौकरी मांगने पर तिरंगा लिए शिक्षक अभ्यार्थियों को मिली ताबड़तोड़ लाठियां, देखें लाइव Video

धमाका बम बनाते समय हुआ या बम के अचानक गिर जाने या दबाव में आने से हो गया, इसका पुलिस पता कर रही है. धमाका काफी शक्तिशाली था. पुलिस वहां जमा हुए अपराधियों, उनके इरादे और जख्मी बदमाशों का पता करने में जुट गई है. सिटी एसएसपी के निर्देश पर सिटी एएसपी मोजाहिदपुर पुलिस की मदद धमाके के पीछे का सच जानने का प्रयास कर रहे हैं. घटनास्थल की जांच के लिए विशेष टीम लगाई गई है.

Next Article

Exit mobile version