36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar news: विधानसभा की उपसमिति ने भागलपुर नगर निगम का लिया जायजा, जिधर गये मिली गंदगी

भागलपुर विधानसभा की उप समिति ने भागलपुर नगर निगम क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान समिति के सदस्यों जहां गए, उन्हें हर जगह पर गंदगी मिली. इसके बाद सदस्यों ने निगम के सिटी मैनेजर की जम कर क्लास ली.

भागलपुर विधानसभा की निवेदन समिति की उपसमिति ने भागलपुर नगर निगम के सिटी मैनेजर की जम कर क्लास ली. समिति के सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह (जमालपुर विधायक) ने कहा कि भागलपुर शहर में जिधर से गुजरा, गंदगी ही मिली. जाम की काफी गंभीर समस्या है. इन समस्याओं को गिनाते हुए उन्होंने उनसे कहा कि आखिर आपलोग करते क्या हैं. इस बात का जवाब मांगा कि उक्त समस्याओं का निदान कब तक करेंगे. उन्होंने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि इस बात की रिपोर्ट भी विधानसभा में सौंपी जायेगी. शुक्रवार को दिन भर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से किये गये उन कार्यों की रिपोर्ट ली, जिनसे संबंधित जनसमस्याओं को विस सत्र में विधायकों ने उठाया था.

आठ सदस्यीय उपसमिति कर रही है यात्रा

बता दें कि बिहार विस की निवेदन समिति की उपसमिति अध्ययन यात्रा पर शुक्रवार को भागलपुर में थी. समिति में सभापति विनोद नारायण झा सहित विस सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, तारापुर विधायक राजीव कुमार शामिल थे. जिले के पदाधिकारियों के साथ समिति ने बैठक की.

विधानसभा में विधायकों के दिये गये निवेदन के संबंध में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से जानकारी ली. कृषि के संबंध में सुखाड़ पर आगे के कार्यक्रम पर चर्चा की. खराब नलकूप और ठीक करने की जानकारी ली. ग्रामीण जर्जर सड़कों पर काम के सिलसिले में जानकारी ली. राशन की अद्यतन स्थिति पूछी.

आज बांका में बैठक करेंगे

विधानसभा की उपसमिति शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, नालंदा व पटना जिले की यात्रा पर निकली है. इन जिलों में संबंधित निवेदनों के क्रियान्वयन की जांच के लिए स्थल अध्ययन यात्रा की जा रही है. शनिवार को समिति बांका में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इसके बाद जमुई प्रस्थान कर जायेगी.

भागलपुर शहर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चयनित है. कुछ जगहों पर इससे संबंधित काम भी हो रहे हैं, लेकिन सड़कों पर निकलने के बाद कहीं भी यह शहर स्मार्ट नहीं दिखता. जाम और गंदगी से लोग परेशान रहते हैं. इसके निबटारे के लिए कमिश्नर ने कई बार बैठक की. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी भागलपुर दौरे के दौरान तत्कालीन नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव को फटकार लगायी थी. प्रभारी मंत्री राम सूरत कुमार ने भी निर्देश दिये, लेकिन नतीजा बेहतर नहीं हो सका. अब विधानसभा की उपसमिति ने जब खुद इन समस्याओं को महसूस किया, तो नगर निगम प्रशासन को निवारण को लेकर निर्देश दिया है. देखना यह है कि कितना सुधार हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें