36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : युवा वोटर बदल सकते हैं कोई भी बाजी, 23,264 मतदाता पहली बार देंगे वोट

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : इस बार के विधानसभा चुनाव में भी युवा वोटरों की संख्या अधिक उम्र वालों की तुलना में अधिक है.

भागलपुर : पिछले कई चुनावों में युवा वोटरों की संख्या बहुतायत रही है. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी युवा वोटरों की संख्या अधिक उम्र वालों की तुलना में अधिक है. इस बार युवा जम कर मतदान कर दिये, तो प्रत्याशियों के किस्मत लिख सकते हैं. युवा वर्ग जिस पर मेहरबान हो जायेगा, उसके हाथ में कमान जा सकती है.

18 से 39 वर्ष तक के 11.41 लाख मतदाता : प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों को देखें, तो 18 से 19 वर्ष उम्र के 23,264, 20 से 29 वर्ष उम्र के 4,73,645, 30 से 39 उम्र के 6,44,313 के मतदाता इस बार वोट करेंगे. इस हिसाब से देखें, तो 18 से 39 वर्ष उम्र वर्ग के 11 लाख 41 हजार 222 मतदाता वोट करेंगे.

40 से 59 वर्ष के 7.32 लाख : आंकड़ों के मुताबिक 40 से 49 वर्ष के 4,55,726 और 50 से 59 वर्ष उम्र के 2,77,207 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस बार 40 से 59 वर्ष तक के मतदाताओं की संख्या सात लाख 32 हजार 933 है.

60 वर्ष से ऊपर के 3.04 लाख : 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं की कुल संख्या इस बार तीन लाख, चार हजार, 957 है. इसमें 60 से 69 वर्ष तक के 1,79,191, 70 से 79 वर्ष उम्र के 89,063 और 80 से ऊपर उम्र के 36,703 मतदाता हैं.

पहली बार वोट देंगे 23,264 मतदाता: विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट देनेवाले युवाओं की संख्या 23,264 है. बिहपुर में 2,684, गोपालपुर में 3,113, पीरपैंती में 3,141, कहलगांव में 4,119, भागलपुर में 2,771, सुलतानगंज में 3,775 और नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में 3,661 मतदाता हैं. इन मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें