31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bhagalpur Flood: गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, बाढ़ व कटाव की आहट से सहमे लोग

गंगा का जलस्तर (Ganga water level) बढ़ रहा है. जलस्तर बढ़ने के साथ ही नदी किनारे रह रहे परिवारों के दिल की धड़कन बढ़ने लगी है. कटाव के साथ भी बाढ़ की आहट से लोग सहमे हैं.

भागलपुर: गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. जल संसाधन विभाग ने दोपहर दो बजे नदियों के जलस्तर का अपडेट जारी किया. गंगा में 30 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. कुल जलस्तर 31.95 मीटर रिकार्ड किया गया, जो खतरे के निशान से 1.73 मीटर दूर है. कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से महज 83 सेंटीमीटर दूर है. सुलतानगंज में गंगा खतरे के निशान से दो मीटर दूर है. कुरसेला में कोसी नदी खतरे के निशान से 58 सेंटीमीटर दूर है.

लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ी

गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. जलस्तर बढ़ने के साथ ही नदी किनारे रह रहे परिवारों के दिल की धड़कन बढ़ने लगी है. कटाव के साथ भी बाढ़ की आहट से लोग सहमे हैं. गुरुवार को गंगा के जलस्तर में तेजी देखी गयी. देर शाम तक रजंदीपुर व बाबूपुर मोड़ के बीच गंगा का पानी बढ़ने से संपर्क बाधित हो गया. इधर, दियारा इलाके में भी पानी बढ़ने से लोग अपना-अपना सामान लेकर भागलपुर में सुरक्षित स्थानों पर आने लगे हैं.

कहलगांव में गंगा जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

कहलगांव में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नौ सेंटीमीटर के उपर बहने लगा. हालांकि केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट थोड़ी राहत देनेवाली है. मिली जानकारी के अनुसार हाथीदह, पटना, बक्सर तथा बनारस का जलस्तर फिलहाल स्थिर है. वैसे प्रति 3 घंटा में एक सेमी की बढ़ोतरी हो रही है.

कोई पशुओं संग पहुंचा, तो कोई परिवार संग

संभावित बाढ़ को देखते हुए दियारा इलाके में रह रहे लोग सुरक्षित इलाके में तलाश में जुट गये हैं. गुरुवार को जलस्तर बढ़ने से लोग इस बात को ले सशंकित दिखे कि देर रात तक कई निचले इलाकों में पानी फैल सकता है. बाबूपुर मोड़ में घाट पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोग परेशान हैं. घाट के पास बसे ग्रामीण अपने साजों सामान समेट रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दो दिनों में पानी का जलस्तर इस तरह बढ़ा ,तो उन्हें अपने घरों को छोड़ना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें