34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने जीरोमाइल थाने का घेराव किया, जानें क्या है मामला

इंजीनियरिंग कॉलेज (Bhagalpur Engineering College) में पढ़ने वाले छात्र ऋतिक, सत्यम और अभय सहित कई अन्य छात्रों ने बताया कि जीरोमाइल पुलिस की मनमानी कॉलेज कैंपस में चलती रहती है. छात्रों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कैंपस में घुसकर आए दिन मारपीट करती है.

भागलपुर: सबौर रोड स्थित भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) के 100 छात्र शुक्रवार की देर शाम अचानक जीरोमाइल थाना पहुंच गये. उन्होंने थाना का घेराव किया और जीरोमाइल पुलिस पर छात्रों के साथ मनमानी करते हुए आये दिन मारपीट व लप्पड़-थप्पड़ करने का आरोप लगाया. आरोप लेकर थाना पहुंचे काफी संख्या में छात्रों ने इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से वरीय पुलिस अधिकारियों और जीरोमाइल थानाध्यक्ष को बुलाने की मांग की. पर घंटों तक न तो कोई वरीय अधिकारी पहुंचे और न ही थानाध्यक्ष. छात्रों ने सोनू नामक पुलिसकर्मी द्वारा छात्रों के साथ आये दिन मारपीट करने का आरोप लगाया.

छात्रों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया

इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ऋतिक, सत्यम और अभय सहित कई अन्य छात्रों ने बताया कि जीरोमाइल पुलिस की मनमानी कॉलेज कैंपस में चलती रहती है. गुरुवार रात भी जीरोमाइल थाना की पुलिस अचानक कैंपस में घुस गयी और कैंपस में घूम रहे छात्रों के साथ सोनू नामक सिपाही सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट, गाली गलौज और लप्पड़-थप्पड़ किया. उस वक्त छात्रों ने कुछ नहीं किया था. पर शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दोबारा वही लोग कैंपस में घुस गये और नामित तीन छात्रों के अलावा कई अन्य छात्रों के साथ मारपीट और गाली गलौज किया.

जांच के बाद पुलिस करे कार्रवाई

छात्रों का कहना था कि अगर वे लोग किसी प्रकार से भी दोषी हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाना ले जाये. पर इस तरह का मनमाना रवैये कॉलेज कैंपस में अपनाना उचित नहीं है. उन्होंने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि आसपास के गांव के कई आसमाजिक तत्वों का कैंपस में दिन रात जमावड़ा रहता है पर पुलिस उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है.

जांच के बाद दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मामले को लेकर औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना के थानाध्यक्ष कौशल भारती ने कहा कि शुक्रवार देर शाम रूटीन के तौर सुरक्षा संधारण को लेकर जीरोमाइल थाना की गश्ती पुलिस पार्टी कॉलेज कैंपस में गयी थी. जहां उन्होंने एक ही जगह कई युवकों को एकत्रित पाया. वहीं पर पुलिस और छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी. मामले की जांच करायी जा रही है. अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी है तो उसके विरुद्ध वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट की जायेगी. छात्रों को शांत कर वापस भेज दिया गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें