36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bhagalpur Crime: 20 दिन में लूट व झपटमारी की 5 घटनाएं, इन दिनों घरों से निकलने में डरने लगे हैं लोग

भागलपुर में कुछ दिनों से झपटमारी और लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पिछले बीस दिनों के भीतर भागलपुर शहरी अनुमंडल में झपटमारी व लूट की पांच घटना हुई है. इससे लोगों ने दहशत का माहौल हो गया है.

भागलपुर. शहरी अनुमंडल भागलपुर में पिछले कुछ दिनों से झपटमारी और लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गयी है. इसका उदाहरण है पिछले बीस दिनों के भीतर भागलपुर शहरी अनुमंडल में हुई झपटमारी व लूट की पांच घटना. उक्त मामले में पुलिस अपराधियों को पकड़ना तो दूर उनकी पहचान तक नहीं कर सकी है. इधर कुछ पुलिस पदाधिकारी मामले को फिर से कोढ़ा गैंग के द्वारा कारित किये जाने की बात कहते हुए ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश में लगे हुए हैं. हालांकि झपटमारों के द्वारा लगातार कारित की जा रही घटनाओं को लेकर शहरवासी दहशत में हैं.

जांच में जुटी पुलिस

10 अगस्त का शहर में झपटमारी की दो घटना हुई थी.इशाकचक थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड स्थित एक साड़ी शोरूम के बाहर खड़ी तारापुर आरएस कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर सविता कुमारी से बाइक सवार अपराधियों ने गले से सोने का चेन झपट लिया. उन्होंने बताया कि वह बीते दिन शॉपिंग करने के लिये भागलपुर स्थित मायके आयी थी. जहां शॉपिंग कर शोरूम से निकलते ही अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया. मामले में इशाकचक थाना में केस दर्ज कराया गया है.विवि थाना से कुछ ही दूरी पर जुगल बट चौक पर बुधवार देर शाम मोबाइल झपटमारी कर भाग रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उनके पास से छिनतई की गयी बाइक बरामद की गयी. कंपनीबाग निवासी रामप्रवेश कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस ने पकड़े गये चंपानगर स्थित कुम्हार टोली लेन निवासी संतोष कुमार और राजा कुमार को गुरुवार को जेल भेज दिया.

किसी की गिरफ्तारी नहीं

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के तुलसीनगर कॉलोनी स्थित रिलायंस मॉल के समीप शाम में किसी काम से जा रही एक महिला से बाइक सवार झपटमारों ढाई भर के सोने का चेन छीन लिया. इस बाबत पीड़िता के पति राजेश कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर तिलकामांझी थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. मामले में किसी की गिरफ्तारी तो दूर किसी की पहचान भी नहीं हो सकी है.ये घटना 7 अगस्त का है.

चेन झपटा की घटना बढ़ी

जीरोमाइल थाना क्षेत्र के थाना से कुछ ही मीटर दूर एसबीआइ एटीएम से पहले मुख्य रोड पर 5 अगस्त को अपनी पुत्री के साथ प्रमोद कुमार सब्जी खरीदने गये थे. उसी जगह बाइक से आये अपराधियों ने उनकी बेटी के गले से डेढ़ भर सोने का चेन झपट लिया और फरार हो गये. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पर अपराधियों की जानकारी नहीं मिल सकी. वहीं, जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बाइपास पर 23 जुलाई को पैदल घर जा रही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की महिला कर्मी श्वेता कुमारी से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण, पर्स व मोबाइल लूट लिया था. घटना की जांच को सिटी एसपी और एएसपी भी पहुंचे थे. उक्त मामले में भी अपराधियों का पुलिस पता नहीं लगा सकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें