10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महत्वपूर्ण स्थलों पर लगेगा मतदाता जागरूकता बैनर

भागलपुर: शहर के सभी महत्वपूर्ण व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित फ्लैक्स-बैनर लगाये जायेंगे. स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त (डीडीसी) चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक में इसको लेकर नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया है. डीडीसी श्री सिंह ने रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैंड, पोस्ट […]

भागलपुर: शहर के सभी महत्वपूर्ण व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित फ्लैक्स-बैनर लगाये जायेंगे. स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त (डीडीसी) चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक में इसको लेकर नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया है.

डीडीसी श्री सिंह ने रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस, सैंडिस कंपाउंड, सिविल कोर्ट, घंटाघर, तिलकामांझी, कचहरी चौक, जीरो माइल, लोहिया पुल, टीएनबी कॉलेज, मुसलिम माइनोरिटी कॉलेज, गुड़हट्टा चौक, चंपानाला पुल, सराय चौक आदि स्थानों पर मतदाता जागरूकता बैनर लगाने को कहा. इसके अलावा उन्होंने लायंस क्लब, गांधी शांति प्रतिष्ठान, नेहरू युवा केंद्र, नेहरू विकास समिति, एनसीसी, मुसलिम एजुकेशन कमेटी आदि अन्य एनजीओ के माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया.

इसके लिए उन्होंने सभी एनजीओ के साथ 26 मार्च को अपराह्न् चार बजे बैठक बुलाने का निर्णय लिया. इसके अलावा बैठक में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज, महादेव सिंह कॉलेज, टीएनबी विधि महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, सबौर कॉलेज आदि में गोष्ठी करने का भी सुझाव राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ जय प्रकाश नारायण ने दिया. कमेटी के अध्यक्ष सह डीडीसी श्री सिंह ने महाविद्यालय एवं उच्च विद्यालय में लड़के-लड़कियों के माध्यम से साइकिल रैली निकालने एवं पिकअप वैन से स्वीप रथ निकालने का निर्देश दिया. बैठक में नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक डॉ युधिष्ठिर मिश्र, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के जिला समन्वयक रवि रंजनन दास व चंदन कुमार आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें