17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की पहल. भागलपुर, बांका व नवगछिया में शुरुआत, लोक संवाद गोष्ठी आज से

भागलपुर : पुलिस और पब्लिक के रिश्ते को बेहतर बनाने और एक दूसरे को सहयोग कर लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने से लेकर शनिवार से लोक संवाद गोष्ठी के आयोजन की शुरुआत हो जायेगी. भागलपुर रेंज डीआइजी विकास वैभव के निर्देश पर रेंज के तीनों जिलों भागलपुर, बांका और नवगछिया के प्रत्येक थाने में […]

भागलपुर : पुलिस और पब्लिक के रिश्ते को बेहतर बनाने और एक दूसरे को सहयोग कर लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने से लेकर शनिवार से लोक संवाद गोष्ठी के आयोजन की शुरुआत हो जायेगी. भागलपुर रेंज डीआइजी विकास वैभव के निर्देश पर रेंज के तीनों जिलों भागलपुर, बांका और नवगछिया के प्रत्येक थाने में शनिवार को शाम चार से पांच बजे तक लोक संवाद गोष्ठी होगी.

थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र में खुले स्थान पर लोक संवाद गोष्ठी करेंगे, जिसमें संबंधित थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी खासकर बुजुर्ग को खुल कर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. इसकी शुरुआत होने से थाना क्षेत्र की कई समस्याओं को सुलझाने में पुलिस को लोगों का सहयोग मिलेगा.

भागलपुर जिले के थानाें में यहां पर आयोजित होगी लोक संवाद गोष्ठी : नाथनगर – हरिदासपुर स्थित उत्क्रमित मवि परिसर ललमटिया – सीसीएस रोड स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रांगण में मधुसूदनपुर – ग्राम मारूफचक में दुर्गा मंदिर परिसर हबीबपुर – दाउदवाअ मवि का खुला मैदान कजरैली – उच्च विद्यालय कजरैलीतातारपुर – टीएनबी कॉलेजिएट कैंपस विवि थाना – रवींद्र भवन टिला कोठी मोजाहिदपुर – मारूफचक दुर्गा मंदिर परिसर बबरगंज – अलीगंज ठाकुरवाड़ी स्थित स्कूल का मैदान बरारी – बरारी हाई स्कूल का प्रांगण जीरोमाइल – प्रावि रानी तालाब का मैदान तिलकामांझी – हटिया रोड स्थित दुर्गा स्थान का मैदान आदमपुर – बूढ़ानाथ कैंपस कोतवाली – मारवाड़ी पाठशाला परिसर इशाकचक – बढ़ई टोला दुर्गा स्थान का परिसर कहलगांव – मवि नंदलालपुर का प्रांगण एनटीपीसी – प्रावि आलमपुर परिसर अंतीचक – उच्च विद्यालय अंतीचक का मैदान बुद्धुचक – मवि बुद्धुचक का मैदान पीरपैंती – राजकीयकृत राधा किशुन आदर्श मवि का प्रांगण सन्हौला – उच्च विद्यालय बाड़ी के प्रांगण में बाखरपुर – उवि बाखरपुर का प्रांगण शिवनारायणपुर – उवि मथुरापुर का प्रांगण सनोखर – उवि सनोखर के प्रांगण में अमडंडा – अमडंडा हटिया के प्रांगण में घोघा – मां दुर्गा स्थान अठगामा ईशीपुर बाराहाट – उविबाराहाट के प्रांगण में एकचारी – उवि खवासपुर के मैदान में रसलपुर – पंचायत भवन रसलपुर के प्रांगण में सुल्तानगंज – कन्या मवि कुमारपुर पंचायत कटहरा लोदीपुर – गरहोतिया सबौर – ममलखा गांव शाहकुंड – उवि अंबा जगदीशपुर – चांदपुर पंचायत कनेरी अकबरनगर – उवि खेरैया बाथ – प्रावि शरीफा गोराडीह – डंडा बाजार सजौर – चारा बड़गावां पंचायत भवन परिसर.

नवगछिया के थानों में यहां आयोजित होगी लोक संवाद गोष्ठी
आदर्श थाना नवगछिया – तेतरी दुर्गा स्थान, भवानीपुर ओपी – पंचमुखी हनुमान मंदिर, नारायणपुर रंगरा ओपी – रंगरा गांव स्थित मवि, कदवा ओपी – खैरपुर मवि कदवा, गोपालपुर थाना – धरहरा उवि, इस्माईलपुर थाना – चंडी स्थान इस्माइलपुर, ढोलबज्जा थाना – ढोलबज्जा बाजार, परबत्ता थाना – साहू परबत्ता, बिहपुर थाना- पंचायत भवन सोनवर्षा, झंडापुर ओपी -औलियाबाद प्लस टू स्कूल परिसर, खरीक थाना -चैती दुर्गा स्थान खरीक थाना रोड, नवगछिया नदी थाना – कालीचक विशवपुरिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें