सन्हौला : सनोखर थाना क्षेत्र के महेशखोर गांव में मध्य बिद्यालय के पास गुरुवार की शाम ठनका गिरने से सास-बहू की मौत हो गयी. वज्रपात की चपेट में आने से एक गाय भी मर गयी. बारिश आने पर सावित्री देवी(65) और उसकी बहु रूबी देवी (35) पति रणबीर मंडल अपने घर के पास बथान पर बंधी गाय खोल रही थी. तभी वज्रपात हुआ,
जिसकी चपेट में दोनों आ गयीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर सनोखर थाना के प्रभारी नीरज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गये. पंचायत की मुखिया पुष्पलता देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने प्रशासन से आपदा प्रबंधन विभगा से मुआवजा दिलाने की मांग की.