खरीक : खरीक के विषपुरिया गांव में चार सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने गुरुवार को विषपुरिया में ही सड़क पर धरना दिया. पूर्व विधायक ने माररडीह नया टोला व विषपुरिया के पास, खरीक स्टेशन, रतनपुरा मैरचा गांव में और ढोढ़िया में मुख्य सड़क निर्माण कराने की मांग संबंधित विभाग से की है.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ग्रामीणों की इन जायज और जरूरी मांगों को नहीं माना गया तो आगे धारदार आंदोलन चकिया जायेगा. मौके पर खरीक के भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदन यादव, जिला महामंत्री मेहता सच्चिदानंद, कार्तिक प्रसाद सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.