कल्पना देवी ने डीआइजी से कहा कि केस के अनुसंधान के दौरान उनके पति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगायी जाये तो वे खुद उनसे मिलने आयेंगे. अनुसंधान में पूरा सहयोग करेंगे. पूर्व विधायक की पत्नी ने अपने आवेदन में डीआइजी से इस केस का अनुसंधान खुद करने का भी आग्रह किया. डीआइजी ने उनके आवेदन पर बांका एसपी को उनके आवेदन में लिखी बातों का ठीक से अनुसंधान और जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.
Advertisement
मेरे पति पर लगाये गये आरोप झूठे
भागलपुर : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव की पत्नी कल्पना देवी ने बुधवार को भागलपुर रेंज डीआइजी विकास वैभव से मुलाकात की. डीआइजी से मुलाकात कर कल्पना देवी ने अपने पति को निर्दोष बताते हुए उन पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. पूर्व विधायक की पत्नी ने कहा कि रंगदारी, मारपीट और फायरिंग की […]
भागलपुर : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव की पत्नी कल्पना देवी ने बुधवार को भागलपुर रेंज डीआइजी विकास वैभव से मुलाकात की. डीआइजी से मुलाकात कर कल्पना देवी ने अपने पति को निर्दोष बताते हुए उन पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. पूर्व विधायक की पत्नी ने कहा कि रंगदारी, मारपीट और फायरिंग की जिस दिन की घटना का उनके पति पर आरोप लगाया गया है उस दिन उनके पति बांका में थे ही नहीं.
क्या है मामला. बांका के मसुदनपुर में गैस रिफलिंग प्लांट की बिल्डिंग एवं सड़क का निर्माण करा रहे जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी के रूप में ठेके का पूरा काम मांगने, कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट करने और फायरिंग करने का गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव पर आरोप लगाया गया था. 12 मई को रेंज डीआइजी विकास वैभव से मिलने पहुंचे कंपनी के साइट इंचार्ज भूषण कुंवर ने कहा था कि 11 मई की शाम संजय यादव साइट पर पहुंचे और मारपीट करने के कहने लगे कि उसे रंगदारी के रूप में कंपनी का पूरा काम देना होगा. संजय यादव यह भी कह रहा था कि वहां पहले भी जो कंपनी काम करने के लिए आयी उससे उसने काम ले लिया. भूषण ने आवेदन में लिखा कि वे लोग वहां से जान बचा कर भागने लगा तो संजय यादव ने गोली चलायी जिसमें वह बाल-बाल बच गया. शिकायतकर्ता भूषण ने कहा था कि संजय यादव और उसके लोगों ने साइट इंजीनियर शैलेंद्र कुमार और वहां काम कर रहे लगन साह और लालटुन को पीटना शुरू कर दिया. पूर्व विधायक के साथ पांच लोग थे जो हथियार से लैस थे. इसके अलावा कई आरोप लगाये गये थे. उसके आवेदन पर डीआइजी ने बांका एसपी से जांच कर तुरंत कार्रवाई के लिखा. उसी दिन बांका थाना में संजय यादव और अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
दूसरे राजनीतिक दल के लोग साजिश कर रहे
कल्पना देवी ने लिखा है कि उनके परिवार के लोग पिछले 20 साल से राजनीति में हैं. उनके पति संजय यादव दो बार राजद के विधायक रहे, उनके देवर मनोज यादव एमएलसी हैं, वे खुद जिला परिषद की अध्यक्ष रही हैं. उनकी गोतवनी भी जिला परिषद की अध्यक्षा और सदस्य रह चुकी हैं. राजनीति में सफल इस परिवार को परेशान और बरबाद करने के लिए दूसरे राजनीतिक दलों से जुड़े लोग साजिश कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement