10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश पर केस नहीं, थानाध्यक्ष को चेतावनी

भागलपुर :औरतों से छेड़छाड़ की, पांच लाख रंगदारी मांगे जाने के मामले में पहले एसएसपी फिर रेंज डीआइजी के निर्देश के बावजूद पीरपैंती थानाध्यक्ष द्वारा केस दर्ज नहीं करने की शिकायत लेकर बुधवार को पीरपैंती के सादीपुर गोविंदपुर का रहनेवाला मो फिरोज फिर से डीआइजी से मिलने पहुंचा. फिरोज ने बताया कि 18 मई को […]

भागलपुर :औरतों से छेड़छाड़ की, पांच लाख रंगदारी मांगे जाने के मामले में पहले एसएसपी फिर रेंज डीआइजी के निर्देश के बावजूद पीरपैंती थानाध्यक्ष द्वारा केस दर्ज नहीं करने की शिकायत लेकर बुधवार को पीरपैंती के सादीपुर गोविंदपुर का रहनेवाला मो फिरोज फिर से डीआइजी से मिलने पहुंचा. फिरोज ने बताया कि 18 मई को वह उनसे मिला था. उसके आवेदन पर पीरपैंती थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई के लिए लिखा था. जब वह थाना गया तो सिर्फ मौखिक आश्वासन देकर लौटा दिया गया.

पीड़ित की इन बातों को सुनकर डीआइजी विकास वैभव ने पीरपैंती थानाध्यक्ष को कॉल कर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसी शिकायत फिर से मिली तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने पीड़ित के आवेदन पर पीरपैंती थानाध्यक्ष द्वारा इस मामले में अभी तक की गयी कार्रवाई की तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

इनके खिलाफ भी मिली शिकायत, जांच के आदेश
कोतवाली थाना. कोतवाली पुलिस के खिलाफ शिकायत है कि मोबाइल चोरी की एक मामले में एफआइआर की जगह सनहा दर्ज कर दिया. कटिहार जिले के कुरसैला निवासी निखिल आनंद दो दिन पहले किसी शादी समारोह में शिरकत करने देवी बाबू धर्मशाला आए थे. वहां उनसे किसी अनजान युवक ने यह कह कर फोन मांगा था कि उसके मोबाइल का बैलेंस समाप्त हो गया है. उसकी मां बीमार है और उसे मां से बात करनी है. इसके बाद वह फोन लेकर गायब हो गया. इस मामले में उचित कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
जीरोमाइल थाना. जीरोमाइल के पूर्व थानाध्यक्ष व वर्तमान के आदमपुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के खिलाफ जीरोमाइल की महिला ललिता देवी ने शिकायत की कि पांच साल पहले 28 जुलाई 2012 को जबरदस्ती घर के दरवाजे को बंद कर उनलोगों को थानेदार ने जमीन से बेदखल कर दिया था. महिला ने बताया कि वह जब पति के साथ थाने गयी थी तो दबंगों के मेल में आकर थानेदार ने पति को हाजत में बंद कर दिया था. छोटे-छोटे बच्चों को मारा-पीटा था और धक्का देकर भगा दिया. इस मामले में थानेदार के कामकाज को लेकर सिटी डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
गोपालपुर थाना. गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी चंद्रशेखर सिंह नामक वृद्ध ने डीआइजी से शिकायत की है कि ट्रैक्टर से बालू ढुलाई के एवज में थानेदार नजराना मांगते हैं. पैसे नहीं देने पर ट्रैक्टर जब्त कर रखा है. डीआइजी ने नवगछिया एसडपीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.
एनटीपीसी. एनटीपीसी के थानेदार के खिलाफ जमीन संबंधी मामले में मारपीट की शिकायत आयी थी. थानेदार एफआईआर नहीं कर रहे थे. डीआइजी ने थानेदार से पूछा, एफआइआर क्यों नहीं कर रहे. थानेदार ने कहा, सर दोनों पक्षों में मान-मनौव्वल चल रहा है. इसका इंतजार कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, पुलिस का काम एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करना है.
डीआइजी ने मांगी रिपोर्ट
अगर कोई थानाध्यक्ष यह सोच रहे हो कि डीआइजी कार्यालय से आने वाले आवेदन को दबा दिया जा सकता है या उस पर कार्रवाई किये बिना पीड़ित को टहलाया जा सकता है तो ऐसा नहीं होने वाला. डीआइजी ने योगदान देने के बाद पिछले 29 दिनों में तीनाें जिलों से आये पीड़ित के आवेदन पर थानाध्यक्षों को जो भी कार्रवाई के लिए लिखा है उस पर लिये गये एक्शन की रिपोर्ट एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) कार्यालय भेजने को कहा गया है. पिछले 29 दिनों में डीआइजी से 469 पीड़ित ने मुलाकात की. अगले तीन दिनों में रिपोर्ट तलब की गयी है.
डीआइजी आज जायेंगे बांका, बालू के अवैध कारोबार पर बनेगी रणनीति. डीआइजी विकास वैभव गुरुवार को बांका जायेंगे. बांका एसपी ऑफिस में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर मीटिंग करेंगे. बांका जिले में अवैध बालू खनन रोकने को लेकर इस मीटिंग में रणनीति तैयार करने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें