9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली पर होगी कार्रवाई : डीआइजी

नवगछिया : नवगछिया में पेट्रोल पंप कर्मी से पांच लाख की लूट की घटना के बाद डीआइजी विकास वैभव मंगलवार को नवगछिया पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में पंप कर्मी से पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने थानेदारों के साथ बैठक की. डीआइजी ने कहा कि ऐसी घटना नवगछिया में बहुत दिनों के बाद हुई है. […]

नवगछिया : नवगछिया में पेट्रोल पंप कर्मी से पांच लाख की लूट की घटना के बाद डीआइजी विकास वैभव मंगलवार को नवगछिया पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में पंप कर्मी से पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने थानेदारों के साथ बैठक की. डीआइजी ने कहा कि ऐसी घटना नवगछिया में बहुत दिनों के बाद हुई है. पहले भी उसी पेट्रोल पंप के मालिक से लूट हुई थी. घटना की समीक्षा करने का निर्देश एसपी को दिया गया है. पुलिस पदाधिकारियों के साथ उन्होंने नवगछिया में बढ़ते अपराध की भी समीक्षा की. उन्होंने थानाध्यक्षों को निष्पक्ष होकर काम करने और अवैध वसूली पर रोक लगाने को कहा. उन्होंने चेतावनी दी अवैध वसूली करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
नवगछिया में अपराध पर अंकुश लगाने को होंगे जरूरी उपाय
नवगछिया में बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि इसपर अंकुश लगाने के लिए जरूरी उपाय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि यदि थानेदार ठीक से काम करें, तो थाने में मामले भी कम दर्ज होंगे. नवगछिया में पुलिस बल की कमी की पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में जल्द काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में जल्द बैरक का निर्माण कराया जायेगा.डीआइजी ने खरीक व बिहपुर के थानाध्यक्षों की शिकायत पर नवगछिया एसपी को समीक्षा करने को कहा. उन्होंने कहा दुबारा शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी.
हर माह होगी संवाद गोष्ठी
उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय बनाये रखने के लिए थाने में हर माह के पहले शनिवार को शाम चार से पांच बजे तक थानाध्यक्षों की अध्यक्षता में लोक संवाद गोष्ठी होगी. समय-समय पर इन बैठकों में मैं खुद भी उपस्थित रहूंगा. इस तरह की बैठक से लोगों के मन में बैठा पुलिस का भय मिटेगा. साथ ही पुलिस काे भी मदद मिलेगी.इसके लिए जगह निर्धारित की गयी है.
इन जगहों पर होगी बैठक : आदर्श थाना नवगछिया की गोष्ठी तेतरी दुर्गा मंदिर, भवानीपुर ओपी की पंचमुखी हनुमान मंदिर, रंगरा ओपी की रंगरा मध्य विद्यालय, कदवा थाना की खैरपुर मध्य विद्यालय, गोपालपुर की उच्च विद्यालय, इस्माइलपुर की चंडी स्थान इस्माइलपुर, ढोलबज्जा थाना की ढोलबज्जा बाजार, परबत्ता थाना की साहू परबत्ता, बिहपुर थाना की पंचायत भवन सोनवर्षा, झंडापुर की अलियाबाद, खरीक की चैती दुर्गा स्थान और नवगछिया नदी थाना की संवाद गोष्ठी कालूचक बिशपुरिया में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें