भागलपुर : निगम चुनाव के दौरान वार्ड-49 के बूथ संख्या छह पर कुल वोटर से 53 फीसदी अधिक वोटिंग होने की बात सामने आयी है. इस बाबत प्रत्याशी अर्चना देवी ने कागजात के साथ चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है. साथ ही अब वे मामले को लेकर हाइकोर्ट जाने की तैयारी में हैं. निर्वाचन विभाग के कागजात में उक्त वार्ड के बूथ संख्या-6 पर कुल 413 वोटर हैं, जबकि मतगणना में वोट की गिनती के बाद यहां 776 लोगों के वोट डालने की बात सामने आयी है. इस तरह वैध वोटर के अलावा फर्जी वोटर के भी बूथ पर वोटिंग कराने की आशंका है. प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि चुनाव अभिकर्ता ने
Advertisement
वोटर 413, वोट पड़े 776 आयोग से की शिकायत
भागलपुर : निगम चुनाव के दौरान वार्ड-49 के बूथ संख्या छह पर कुल वोटर से 53 फीसदी अधिक वोटिंग होने की बात सामने आयी है. इस बाबत प्रत्याशी अर्चना देवी ने कागजात के साथ चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है. साथ ही अब वे मामले को लेकर हाइकोर्ट जाने की तैयारी में हैं. निर्वाचन विभाग […]
वोटर 413, वोट…
वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी को फर्जी वोटिंग होने की बात कही थी, जिसे अनसुना कर दिया गया. बता दें कि नगरपालिका आम निर्वाचन नामावली 2017 के रिकाॅर्ड के मुताबिक, वार्ड-49 में हसनगंज मिडिल स्कूल सिकंदरपुर में बूथ संख्या-6 बनाया गया था. यहां पर वोटर की कुल संख्या 413 है, जिसमें 224 पुरुष और 189 महिला वोटर हैं. इस सूची का प्रकाशन 25 मार्च 2017 को किया गया था. सूची में आरंभिक वोटर क्रम संख्या- 4529 व अंतिम संख्या- 4941 है.
वार्ड-49 की प्रत्याशी अर्चना देवी ने बताया कि वोटिंग वाले दिन फर्जी वोट डालने के बारे में नहीं सुना गया. इसका खुलासा वोट की गिनती में हो गया. वोटर से अधिक वोटिंग का मामला सामने आने के बाद स्थानीय निर्वाची पदाधिकारी बूथ संख्या-6 की वोटिंग को निरस्त कर सकते थे. मगर उन्हाेंने नहीं किया. इस मामले को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
निगम चुनाव : वार्ड-49 के बूथ संख्या छह पर कुल वोटर से 53 फीसदी अधिक वोटिंग
प्रत्याशी अर्चना देवी ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत
चुनाव अभिकर्ता के फर्जी वोटर होने की बात को किया अनसुना
आयोग से वार्ड-49 के घोषित परिणाम को रद्द करने की मांग
मतगणना के बाद बूथ संख्या-6 की वोटिंग संख्या
अभ्यर्थी प्राप्त मत
अर्चना देवी 111
कंचन देवी 8
किरण देवी 5
नीना साहा 470
शशिकला देवी 182
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement