10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटाव निरोधी काम देख भड़के मंत्री ललन सिंह

सबौर : गंगा से बचाने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास वर्षों से कटाव निरोधी कार्य हो रहा है. हर वर्ष यह काम होता है लेकिन हर वर्ष कटाव का क्षेत्र बढ़ जाता है. अब इंजीनियरिंग कॉलेज के कटने का संकट है. लिहाजा यहां का कटाव निरोधी कार्य बेहद महत्वपूर्ण है. बिहार सरकार के जल […]

सबौर : गंगा से बचाने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास वर्षों से कटाव निरोधी कार्य हो रहा है. हर वर्ष यह काम होता है लेकिन हर वर्ष कटाव का क्षेत्र बढ़ जाता है. अब इंजीनियरिंग कॉलेज के कटने का संकट है. लिहाजा यहां का कटाव निरोधी कार्य बेहद महत्वपूर्ण है. बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह बुधवार को अपने विभागीय अमला

कटाव निरोधी कार्य…
के साथ कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. काम की धीमी गति देखते ही बिफर पड़े. उन्होंने काम की गुणवत्ता पर भी नाराजगी जाहिर की. काम की धीमी गति पर विभाग के मौजूद सभी पदाधिकारियों को कहा कि क्या पानी आने का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने विभाग के एसी से कहा कि आखिरी डेडलाइन 10 जून तक काम पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि नहीं हुआ तो आप को निलंबित करूंगा. उन्होंने मौके पर मौजूद डीएम आदेश तितरमारे को कहा की आप 9 जून को इंस्पेक्शन कर हमें रिपोर्ट देंगे. मैं 11 जून को स्वयं निरीक्षण करने आऊंगा.
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 24 घंटे काम होना चाहिए. काम किसी भी हालत में बाढ़ से पहले पूरा हो जाना चाहिए. रात्रि में काम करने की व्यवस्था होनी चाहिए. अब तक नहीं हुआ यह दु:खद है. उन्होंने विशेषज्ञों से तकनीकी जानकारी भी ली. इंजीनियरिंग कॉलेज से पहले मंत्री ने जिआउद्दीनपुर चौका में हो रहे काम को देखा और जानकारी ली. वहीं उपस्थित जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल ने बड़े बोल्डर की जगह छोटे पत्थर लगाने की बात उठायी. उस पर मंत्री ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत दी. मंत्री को बताया गया कि यदि यह कटाव निरोधी काम यहां नहीं होगा तो इस गांव का वजूद ही गंगा में समा जायेगा. कटाव निरोधी कार्य बाढ़ से पहले करने का निर्देश दिया गया.
मौके पर एसएसपी मनोज कुमार, एसडीओ रोशन कुमार कुशवाहा, सबौर की बीडीओ डॉ नूजहत जहां, जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें