भागलपुर : नामी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रम्या नायर ने कहा कि नवजात के एक मिनट के वक्त को गोल्डन वन मिनट कहते हैं. इस गोल्डन वन मिनट का बेहतर इस्तेमाल कर आॅक्सीजन की कमी से होने वाली नवजातों की मौत को रोका जा सकता है. डॉ नायर सदर हॉस्पिटल में हॉस्पिटल के शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए आयोजित वर्कशाॅप को संबोधित कर रही थी.
डॉ नायर ने कहा कि गर्भस्थ शिशु द्वारा गंदा पानी पी लेने के कारण डिलेवरी के बाद बड़ी संख्या में नवजातों की मौत हो जाती है. इनमें से 90 प्रतिशत मौतों को चिकित्सक रोक सकते हैं. वर्कशॉप में अवर क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं भागलपुर प्रमंडल डॉ ओमप्रकाश प्रसाद, सिविल सर्जन भागलपुर डॉ विजय कुमार, सदर हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ संजय कुमार आदि मौजूद रहे.