भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को वित्तीय कमेटी की बैठक कुलपति की प्रो नलिनी कांत झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. कुछ पर निर्णय भी लिया गया. विवि पीआरओ प्रो अशोक ठाकुर ने बताया कि कॉपी मूल्यांकन दर 12 से 16 रुपये करने पर विचार किया गया.
वित्तीय अधिकारी को जल्द सारी प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया है. इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत इंजीनियर व संबंधित लोगों व एसएम बीएड कॉलेज में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी का नियत वेतन बढ़ाने पर निर्णय लिया गया है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विवि प्रशासन के लिए एक नयी गाड़ी खरीदी जायेगी. तमाम चीजों को लेकर कुलपति ने विवि वित्तीय अधिकारी को दिशा निर्देश दिया है.