10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने शहर के लिए जो भी बन पड़ेगा करता रहूंगा

भागलपुर : सिल्क सिटी भागलपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल करानेवाले महापौर दीपक भुवानिया अपने पांच साल के कार्यकाल बेहद सफल और ऐतिहासिक मानते हैं. महापौर के बाद आगे क्या? इस सवाल पर दीपक भुवानिया मुस्कुराते हुए कहते हैं, आप सबके बीच ही रहूंगा. समाजसेवा का व्रत लिया है, यह जारी रहेगा. हां, व्यवसाय और […]

भागलपुर : सिल्क सिटी भागलपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल करानेवाले महापौर दीपक भुवानिया अपने पांच साल के कार्यकाल बेहद सफल और ऐतिहासिक मानते हैं. महापौर के बाद आगे क्या? इस सवाल पर दीपक भुवानिया मुस्कुराते हुए कहते हैं, आप सबके बीच ही रहूंगा. समाजसेवा का व्रत लिया है, यह जारी रहेगा. हां, व्यवसाय और घरेलू मोरचं पर थोड़ा दूर हो गया था, अब उधर भी ध्यान देने का वक्त मिलेगा. निश्चित ही महापौर के रूप में दीपक जी के खाते में कई उपलब्धियां हैं. लेकिन कुछ काम न कर पाने की उनमें कसक भी है.

प्रभात खबर ने पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करने वाले महापौर दीपक भुवानिया को अपना मेहमान बनाया. उन्होंने कुछ अपनी बात की और कुछ हमारे सवालों के जवाब दिये. पेश है उनसे बातचीत के अंश…
महापौर दीपक भुवानिया शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल कर खुश हैं, तो कुछ काम न कर पाने का मलाल भी है
महापौर की जिम्मेदारी से मुक्त हो कर कैसा लग रहा है?
सच पूछिए, तो बहुत अच्छा फील कर रहा हूं. महापौर के तौर पर बड़ी जिम्मेदारियां बनी रहती थी. अब अपना समय परिवार और व्यापार को दे पायेंगे.
शहर के तीसरे महापौर के रूप में अपने कार्यकाल को कैसा मानते हैं आप?
बहुत बेहतर कार्यकाल रहा. बिहार के इकलौते शहर के रूप में भागलपुर स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया. पेयजल के लिए 585 करोड़ की योजना पर काम शुरू कराया. इन योजनाओं को धरातल पर अगले तीन साल में देखने को मिल जायेगा. श्मशान घाट रोड, पुल घाट रोड, राधा रानी सिन्हा रोड के साथ-साथ अन्य कई सड़कें वर्षों से जर्जर थीं. वैसी सभी सड़कों का निर्माण कराया.
महापौर के बाद आगे क्या? जदयू की राजनीति में आगे बढ़ेंगे या व्यवसाय की तरफ लौट जाएंगे?
आगे राजनीति में तो सक्रिय रहना ही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगे, उसे बखूबी पूरा करेंगे. अपने व्यवसाय के लिए समय देना है.
नयी नगर सरकार को आपका किस तरह का सहयोग रहेगा?
नयी नगर सरकार को हमेशा सहयोग रहेगा. शहर के विकास में हरसंभव मदद करेंगे.
स्मार्ट सिटी के लिए आगे आप क्या करना चाहेंगे?
स्मार्ट सिटी का काम तो अधिकारी व कंपनी के बीच का है. इसमें नगर निगम कहीं नहीं है.
कौन-सा एक काम करके सबसे ज्यादा सुकून मिला
भागलपुर स्मार्ट सिटी में शामिल हो गया. यह सबसे अधिक सुकून देनेवाला रहा.
स्मार्ट सिटी में तुरंत पांच ऐसे काम जो होने चाहिए?
ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण की सुविधा, बिजली-पानी आपूर्ति व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, हवाई सेवा और गंगा के घाटों का सौंदर्यीकरण.
शहर के लिए अपनी तरफ से कोई ऐसा काम जो सबके लिए करने की इच्छा हो या मौका मिला तो करना चाहेंगे….
हमेशा शहर की बेहतरी के लिए खड़े रहे हैं और आगे भी रहेंगे.
कसक जो रह गयी
तीन महत्वपूर्ण काम नहीं करा पाने का मलाल रह गया. पहला कूड़ा डंपिंग यार्ड, दूसरा जैन मंदिर का नाला निर्माण और तीसरा विद्युत शवदाह गृह का निर्माण. डंपिंग यार्ड और शवदाह गृह नहीं बनने का कारण जमीन उपलब्ध नहीं होना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें