10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव परिणाम आया नहीं इधर बनने लगी रणनीति

मेयर व डिप्टी मेयर को लेकर जोड़-तोड़ का खेल शुरू मेयर से ज्यादा कीमती बन रहा है डिप्टी मेयर का पद भागलपुर : नगर निगम में इस बार कौन से 51 पार्षद चुने गये, यह मंगलवार (आज) शाम तक स्पष्ट हो जायेगा. साथ ही कौन मेयर, डिप्टी मेयर बनेंगे, इसको लेकर भी रणनीति ने गति […]

मेयर व डिप्टी मेयर को लेकर जोड़-तोड़ का खेल शुरू

मेयर से ज्यादा कीमती बन रहा है डिप्टी मेयर का पद
भागलपुर : नगर निगम में इस बार कौन से 51 पार्षद चुने गये, यह मंगलवार (आज) शाम तक स्पष्ट हो जायेगा. साथ ही कौन मेयर, डिप्टी मेयर बनेंगे, इसको लेकर भी रणनीति ने गति पकड़ ली है.
कहा तो यह भी जा रहा है कि ऊपर से राजनीतिक शुचिता का हुंकार भरने वाले महमना भी इसको लेकर साम, दाम, दंड, भेद किसी से गुरेज-परहेज नहीं करेंगे. काफी कुछ पर्दे के पीछे होगा तो बहुत कुछ नजर के सामने भी. हालांकि सोमवार का दिन बिल्कुल शांत सा बीता. चुनाव में खड़े प्रत्याशी पूजा-पाठ के साथ अपने क्षेत्र में वोटिंग के आधार पर अपनी स्थिति का आकलन करने में लगे थे. लेकिन ऊपर-ऊपर जमी बर्फ के नीचे भी एक आग सुलग रही थी.
आलाकमान के फोन घनघना रहे थे. दिल्ली, मुंबई, पटना से फोन के तार जुड़े थे. कई प्रमुख दलों के दिग्गज राजनीतिज्ञ पूरी स्थित पर पैनी नजर टिकाये थे. मेयर व डिप्टी मेयर पद के कई उम्मीदवार अपने जीत के प्रति आश्वस्त हैं. लिहाजा उनकी सारी ताकत आगे की रणनीति बनाने में लग गयी है. मेयर व डिप्टी मेयर बनने के लिए जीते पार्षदों में से 50 प्रतिशत का समर्थन जरूरी है. मतलब 51 पार्षद में से 26 के समर्थन की जरूरत होगी. अब सवाल है कि यह 26 का अंक बल कैसे पूरा होगा.
डिप्टी मेयर के लिए ज्यादा जोर
इस बार मेयर से ज्यादा डिप्टी मेयर पद के लिए रणनीति बन रही है. मेयर का पद महागंठबंधन के पास रहे इसके लिए निवर्तमान मेयर दीपक भुवानियां ने प्रयास तेज कर दिये हैं. सूत्रों की माने तो प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने यह प्रयास तेज किया है. चर्चा यह है कि पुराने और नये में 20 प्रत्याशी ऐसे हैं जो मेयर व डिप्टी मेयर की रेस में हैं. यह भी चर्चा है कि भाजपा लॉबी मेयर के पद को अपने तरफ करने के लिए पूरी जोर आजमाइश करेगा. चर्चा यह भी है कि पटना से दिल्ली तक भी इसकी पूरी लॉबिंग शुरू हो गयी है.
अभी से पार्षद को बाहर ले जाने की बन रही योजना
पिछली बार 34 पार्षदों को काठमांडू की सैर करायी गयी थी. इस बार चर्चा है कि दार्जिलिंग, नेपाल और सिलीगुड़ी पार्षदों को ले जाया सकता है. डिप्टी मेयर के एक प्रत्याशी के बारे में चर्चा है कि उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. 15 संभावित प्रत्याशी के जाने का कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है.
लाख से लेकर करोड़ों का होगा खर्च
मेयर और डिप्टी मेयर पद को लेकर सारे दावं शुरू हो गये हैं. डिप्टी मेयर के लिए पांच से आठ खोखा तक खर्च के लिए कई धुरंधर खड़ें हैं, तो मेयर पद के लिए तीन से चार खाेखा तक खर्च किया जायेगा.
कई राजनीतिक हस्ती आ सकते हैं शहर
मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव के बीच कई महत्वपूर्ण दलों के दिग्गज राजनीतिज्ञ भी शहर आ सकते हैं ऐसी चर्चा है. कुछ के तो कार्यक्रम भी तय हो चुके हैं. कुछ 24 तो कुछ 26 मई को शहर में पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें