विनीत यादव उर्फ विनीता व विक्रम यादव की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश
Advertisement
हत्या सहित कई कांडों के आरोपित दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
विनीत यादव उर्फ विनीता व विक्रम यादव की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सुलतानगंज : सुलतानगंज पुलिस ने दो शातिर अपराधी विनीत यादव उर्फ विनीता व विक्रम यादव को रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया. प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज पुलिस ने दो शातिर अपराधी विनीत यादव उर्फ विनीता व विक्रम यादव को रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया. प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी. रविवार को नगर परिषद चुनाव के कारण सभी जगह पुख्ता सुरक्षा थी. मुरारका कॉलेज कैंपस में विनीत व विक्रम बैठे थे. इसी दौरान प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस जवानों के साथ मुरारका कॉलेज में बनाये गये मतदान केंद्र पर पहुंचे. पुलिस को देख दोनों भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ा.
पुलिस ने बताया कि छह अप्रैल को बालू घाट रोड में प्रभाष यादव को गोली मारी गयी थी. मायागंज अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी. प्रभाष यादव हत्याकांड में दोनों नामजद आरोपित थे. इसके पूर्व पुरुषोत्तम यादव को भी गोली मार कर जख्मी करने का आरोप इनपर लगाया गया था. विनीत व विक्रम पर सुलतानगंज थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट व लूट के कई मामले दर्ज हैं. ये दो बार जेल भी जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement