भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल के मरीजों का कल्याण अब कबाड़ की राशि से होगा. अस्पताल में जहां-तहां वर्षो से पड़े कबाड़ को एक जगह संग्रह किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इन कबाड़ों की नीलामी होगी व उस राशि से मरीजों के हित के लिए कार्य किया जायेगा.
अस्पताल में पुराने हो चुके उपकरण, टूटे टेबल-कुरसियों व अन्य सामग्री को प्रबंधन की ओर से एक जगह किया जा रहा है. अस्पताल के कई कमरे कबाड़ से भरे हुए हैं.
ऐसे में जब कबाड़ को खाली किया जायेगा, तो वह कमरा भी उपयोग में आ जायेगा, साथ ही वहां किसी दूसरे आधुनिक मशीनों को लगाया जायेगा, या फिर मरीजों के रहने के लिए बेड लगाया जायेगा. अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद ने भी अपने कार्यकाल में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष से खराब हो चुके उपकरणों व समानों की सूची बनाने का निर्देश दिया था. इसमें कुछ हद तक कार्य हुआ भी था, लेकिन पूरा नहीं हो पाया था. अब वर्तमान अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कबाड़ की नीलामी करने का मन बनाया है. उन्होंने बताया कि अभी सभी समानों को एक जगह कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद उक्त समान की नीलामी होगी. उससे प्राप्त राशि से अस्पताल में मरीजों के हित में काम किया जायेगा.