17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई यात्रियों की छूटी ट्रेन, हंगामा जमालपुर-हावड़ा ट्रेन पर छात्रों का कब्जा

भागलपुर: शनिवार काे मालदा में होने वाले रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने जा रहे छात्रों ने शुक्रवार की रात भागलपुर स्टेशन पर जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्जा कर लिया. दर्जनों यात्री जिनका ट्रेन के एसी और स्लीपर बोगी में सीट थी वह भीड़ के कारण चढ़ नहीं सके. छात्रों को ट्रेन से उतारने में […]

भागलपुर: शनिवार काे मालदा में होने वाले रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने जा रहे छात्रों ने शुक्रवार की रात भागलपुर स्टेशन पर जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्जा कर लिया. दर्जनों यात्री जिनका ट्रेन के एसी और स्लीपर बोगी में सीट थी वह भीड़ के कारण चढ़ नहीं सके. छात्रों को ट्रेन से उतारने में आरपीएफ और जीआरपी के सांसे फूलने लगी. लाख कोशिश के बाद भी वह छात्रों को बोगी से हटा नहीं सके.

भीड़ इतनी थी कि ट्रेन में दो महिला यात्री के बेहोश होने की चर्चा है. आरपीएफ इंस्पेेक्टर और जीआरपी थाना प्रभारी और पुलिस बल के स्थिति खुद खराब थी. ट्रेन छूटने के बाद दर्जनों यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और टिकट रिफन्ड की करने को कहने लगे. यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद के चेंबर में घुसकर उनसे बहस भी किया. स्टेशन अधीक्षक का कहना था कि आप को दूसरे ट्रेन में जाने का परमिशन दिलवा देंगे. लेकिन टिकट लौट नहीं सकता. करीब दो घंटे तक यह स्थिति बनी रही.

यात्री मो सरवर आलम सहित कई यात्रियों ने बताया कि हमें छात्रों ने बोगी में चढ़ने नहीं दिया. कई यात्री ने कहा कि हमारा तत्काल का टिकट है. हमें पैसे रिफल्ड कर दें. ओंकार प्रसाद ने कहा कि जिन यात्रियों का ट्रेन छूटा था उन्हें दूसरे ट्रेन में सफर करने की व्यवस्था कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें