गोदाम का प्रभार देने पर स्टॉक सहित रिकार्ड में मिली थी गड़बड़ी
Advertisement
अनाज घोटाले में एसएफसी के पूर्व एजीएम पर प्राथमिकी
गोदाम का प्रभार देने पर स्टॉक सहित रिकार्ड में मिली थी गड़बड़ी पूर्व एजीएम का अक्तूबर 2016 तक खत्म हो गया था प्रभार भागलपुर : बागबाड़ी के सरकारी गोदाम में पूर्व एजीएम के अनाज घोटाला की तर्ज पर सुलतानगंज में राज्य खाद्य निगम के पूर्व एजीएम शिवनंदन दास पर 38 लाख रुपये के घोटाले का […]
पूर्व एजीएम का अक्तूबर 2016 तक खत्म हो गया था प्रभार
भागलपुर : बागबाड़ी के सरकारी गोदाम में पूर्व एजीएम के अनाज घोटाला की तर्ज पर सुलतानगंज में राज्य खाद्य निगम के पूर्व एजीएम शिवनंदन दास पर 38 लाख रुपये के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है. राज्य खाद्य निगम ने पूर्व एजीएम के प्रभार खत्म होने तक अनाज के स्टॉक का भौतिक सत्यापन सहित रिकार्ड की जांच में भारी गड़बड़ी पायी थी. इसके खिलाफ जांच करते हुए पूर्व एजीएम से स्पष्टीकरण पूछा गया, जिसका जवाब संतोषजनक नहीं रहा. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक गुलाब हुसैन ने पूर्व एजीएम शिवनंदन दास के खिलाफ सुलतानगंज थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का पत्र भेजा है.
यह है मामला
सुलतानगंज में अक्तूबर 2016 तक एजीएम शिवनंदन दास का कार्यकाल था. इसके बाद नये एजीएम को प्रभार देना था. इस प्रभार देने की कार्रवाई के दौरान विभिन्न चरण में उन्होंने गोदाम के अनाज स्टॉक का प्रभार दिया. नये एजीएम के प्रभार लेने पर विभाग ने पूर्व एजीएम शिवनंदन दास के दिये अनाज स्टॉक की जांच की.
इस जांच में गोदाम में 1300 क्विंटल चावल व 1400 क्विंटल गेहूं की कमी पायी गयी. इसके अलावा अनाज के स्टॉक रिकार्ड में भी 903 क्विंटल की हेराफेरी मिली थी. अनाज के स्टॉक में गड़बड़ी को लेकर पूर्व एजीएम शिवनंदन दास से स्पष्टीकरण पूछा गया. कहा गया कि वे अपने कम स्टॉक के बदले पैसा विभाग में जमा करवा दें, अन्यथा उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी. तय समय तक पूर्व एजीएम ने कोई जवाब नहीं दिया. विभाग ने स्टॉक को लेकर अनाज घोटाला का आकलन किया तो यह 38 लाख रुपये का हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement