सबौर के लोदीपुर पंचायत में विकास मित्र के चयन में गड़बड़ी का मामला
Advertisement
25 तक जवाब नहीं तो छह बीडीओ व एक नामित सदस्य पर कार्रवाई
सबौर के लोदीपुर पंचायत में विकास मित्र के चयन में गड़बड़ी का मामला मामले में कुमार अनुज पर हो चुकी है प्राथमिकी भागलपुर : सबौर के लोदीपुर पंचायत में विकास मित्र चयन में धांधली को लेकर छह बीडीओ समेत एसडीओ के नामित सदस्य सचिव के खिलाफ शोकॉज हो गया. इससे पहले मामले में कुमार अनुज […]
मामले में कुमार अनुज पर हो चुकी है प्राथमिकी
भागलपुर : सबौर के लोदीपुर पंचायत में विकास मित्र चयन में धांधली को लेकर छह बीडीओ समेत एसडीओ के नामित सदस्य सचिव के खिलाफ शोकॉज हो गया. इससे पहले मामले में कुमार अनुज के खिलाफ आदमपुर थाना में प्राथमिकी हो चुकी है. डीडीसी अमित कुमार ने शोकॉज में कहा कि मेधा सूची में क्रम संख्या 1 के अभ्यर्थी कनक कुसुम को उनके अविवाहित हवाला देते हुए क्रमांक 2 पर अंकित पिंकी कुमारी का चयन कर महादलित समुदाय की योग्य अभ्यर्थी के साथ अन्याय किया गया है. लोदीपुर पंचायत में विकास मित्र के चयन में आपराधिक अनियमितता बरती गयी है.
इस बारे में बीडीओ नाथनगर, सुलतानगंज, गोराडीह, शाहकुंड, सबौर, जगदीशपुर व एसडीओ के नामित सदस्य सचिव से शोकॉज का जवाब 25 मई तक देने का निर्देश दिया है. अन्यथा एक पक्षीय कदम उठाते हुए उनके खिलाफ अनुशासनिक व विधि सम्मत कार्रवाई होगी. विकास मित्र चयन समिति में कुमार अनुज के अलावा उक्त पदाधिकारी भी सदस्य थे.
यह है मामला
सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा ने तीन मई को जिला प्रशासन को सबौर प्रखंड के लोदीपुर पंचायत में विकास मित्र की बहाली में अनियमितता की रिपोर्ट दी थी. कहा कि मेधा सूची क्रमांक 1 के कनक कुसुम को छोड़कर क्रमांक 2 पर पिंकी कुमारी को नियुक्त किया गया. विकास मित्र के चयन के लिए विहित प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement