भागलपुर : रसोइया के हंगामा से नगर निगम के 151 और सबौर के 20 स्कूलों में मध्याह्न भोजन का खाना बच्चों को नहीं परोसा गया. वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर रसोइया हड़ताल पर हैं. जीरोमाइल स्थित एनजीओ केंद्रीकृत रसोई घर से इन स्कूलों को भोजन भेजा जाता है. गुरुवार सुबह आठ बजे ही रसोइया यहां पहुंच गये. उन्होंने खाना पकने नहीं दिया.
आधे घंटे तक हो हंगामा हुआ. रसोइया का शिष्टमंडल डीइओ से भी मिला. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि रसोइया के शिष्टमंडल के द्वारा मांग पत्र सौंपा गया है. अपने सपोर्ट के लिए उन्होंने धरना दिया. इससे खाना नहीं बन पाया. सूचना दिये बिना रसोइया हड़ताल पर हैं. उन्हें स्पष्ट कह दिया है कि वह काम पर लौटें नहीं तो नये रसोइये के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. हड़ताल करनेवाले रसोइया के वेतन कटौती का भी निर्देश दिया गया है. इस बाबत सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को आदेश दे दिया गया है.