बिहपुर : प्रखंड के मैरचा बहियार में बुधवार की शाम वज्रपात से सन्हौला प्रखंड के अमडंडा थाना क्षेत्र के सुरमनिया निवासी दरेश यादव (56) की मौत हो गयी. सुदूर कोसी क्षेत्र होने के कारण मृतक के बहनोई और ने ग्रामीणों के सहयोग से देर रात शव को अपने घर झंडापुर चौधरी टोला लाया. सूचना पर सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व झंडापुर ओपी प्रभारी ने मोके पर पहुंच कर हादसे की जानकारी ली.
BREAKING NEWS
मैरचा बहियार में वज्रपात से अधेड़ की मौत
बिहपुर : प्रखंड के मैरचा बहियार में बुधवार की शाम वज्रपात से सन्हौला प्रखंड के अमडंडा थाना क्षेत्र के सुरमनिया निवासी दरेश यादव (56) की मौत हो गयी. सुदूर कोसी क्षेत्र होने के कारण मृतक के बहनोई और ने ग्रामीणों के सहयोग से देर रात शव को अपने घर झंडापुर चौधरी टोला लाया. सूचना पर […]
दरेश यादव अपने बहनोई महेश्वरी यादव के यहां झंडापुर आया था. उसे पता चला कि उसके बहनोई मैरचा बहियार में हैं, तो वह मैरचा के लिए निकल पड़ा. इसी दौरान ठनका गिरने से वह चपेट में आ गया. मृतक को तीन पुत्र हैं. शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने मुखिया प्रतिनिधि पवन चौधरी, बुलंजी चौधरी, पूर्व पंसस बहादुर चौधरी आदि पहुंचे. झंडापुर ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement