नवगछिया : नगर पंचायत चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने नियंत्रण कक्ष के लिए पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है. नियंत्रण कक्ष में वरीय पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमारी गुप्ता को बनाया गया है. इनके सहयोग में आठ अन्य पदाधिकारी होंगे. इनमें कार्यक्रम पदाधिकारी नवगछिया सुप्रिया कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रूबी कुमारी, पर्यवेक्षिका सिंधु शिप्रा, पर्यवेक्षिका रानी कुमारी, लिपिक प्रखंड कार्यालय नारायणपुर सुमन कुमार
, लिपिक प्रखंड कार्यालय खरीक मनोज कुमार के अलावा पवन कुमार सिंह विशो साह हैं. एसडीओ ने बताया कि नियंत्रण कक्ष सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 06421 223148 है. मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट से दो-दो घंटे पर मतदान का प्रतिशत प्राप्त कर इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय नवगछिया में सुरक्षित इवीएम आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल के लिए कलस्टर प्वाइंट बनाया जायेगा. मतदान केंद्र पर इवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचाया जायेगा. दो छोटे वाहन व चार मोटरसाइकिल नियंत्रण कक्ष के पास उपलब्ध रहेंगे.