गड़बड़ी. आदमपुर में दो कट्ठा जमीन की नहीं किया म्यूटेशन
Advertisement
जगदीशपुर के पूर्व सीओ व सीआइ पर कार्रवाई
गड़बड़ी. आदमपुर में दो कट्ठा जमीन की नहीं किया म्यूटेशन लोकायुक्त में कपिलदेव महतो ने की थी शिकायत पूर्व सीओ नवीन भूषण व सीआइ संदीप कुमार पर प्रपत्र क गठित भागलपुर : आदमपुर में दो कट्ठा जमीन का म्यूटेशन नहीं करने का मामला जगदीशपुर अंचल के तत्कालीन सीओ नवीन भूषण व सीआइ संदीप कुमार को […]
लोकायुक्त में कपिलदेव महतो ने की थी शिकायत
पूर्व सीओ नवीन भूषण व सीआइ संदीप कुमार पर प्रपत्र क गठित
भागलपुर : आदमपुर में दो कट्ठा जमीन का म्यूटेशन नहीं करने का मामला जगदीशपुर अंचल के तत्कालीन सीओ नवीन भूषण व सीआइ संदीप कुमार को भारी पड़ेगा. लोकायुक्त में कपिलदेव महतो की शिकायत पर हो रही सुनवाई में जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने वर्तमान में मुजफ्फरपुर में सीओ पद पर कार्यरत नवीन भूषण व बाराहाट के सीओ संदीप कुमार के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया.
इस मामले में जगदीशपुर अंचलाधिकारी ने जमीन के म्यूटेशन खारिज करने के मामले में उक्त दोनों अफसर की कार्रवाई को गलत करार दिया था. एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने मामले में आवेदक कपिलदेव महतो को म्यूटेशन खारिज होने के मामले में अपील करने का सलाह दिया है.
कपिलदेव महतो ने दो बार दिया म्यूटेशन का आवेदन : आदमपुर के कपिलदेव महतो ने दो कट्ठा जमीन खरीदने के बाद तीन बार म्यूटेशन का आवेदन जगदीशपुर अंचल को किया था. इसमें वर्ष 2013 व 2014 में म्यूटेशन कराने के लिए आवेदन किया. दोनों बार अंचल के तत्कालीन सीओ नवीन भूषण ने सीआइ संदीप कुमार की रिपोर्ट पर म्यूटेशन आवेदन खारिज कर दिया.
सीआइ संदीप कुमार ने कपिलदेव महतो के खरीदे जमीन दो कट्ठा के बारे में यह रिपोर्ट दी कि खसरा में संबंधित जमीन का रकबा बचा ही नहीं है. खसरा में कम जमीन के एवज में अधिक जमीन की रजिस्ट्री की गयी है, इस कारण उनका म्यूटेशन नहीं हो सकता है. दो बार म्यूटेशन आवेदन खारिज होने पर कपिलदेव महतो ने मामले की शिकायत सीधे लोकायुक्त को कर दी. लोकायुक्त ने सुनवाई करते हुए डीएम को कार्रवाई करने के लिए कहा.
अंचलाधिकारी ने दी रिपोर्ट : जगदीशपुर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार ठाकुर ने कहा कि संबंधित जमीन जिस खसरा से खरीदी गयी, उसमें कई तरह की त्रुटियां हैं. इसको लेकर तत्कालीन सीओ व सीआइ ने ध्यान नहीं दिया, इस कारण म्यूटेशन खारिज हो रहा था. तभी इस बारे में अफसरों को पड़ताल करनी चाहिए थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement