गोपालपुर : तिनटंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला के राजकुमार रजक के घर में पिछले कई दिनों से पुत्री अंजू कुमारी की शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन शनिवार की देर रात वज्रपात से सधुवा- चापर स्थित बासा पर सो रहे राजकुमार रजक की मां सिया देवी व मंझला पुत्र नीतीश कुमार की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही राजकुमार रजक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शादी की जगह अब घर में श्राद्ध की तैयारी से आसपास के लोग मर्माहत हैं.
बेटी अंजू कभी अपनी दादी के शव पर तो कभी अपने भाई के शव के पास दहाड़ मार कर रो रही है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के पकरा बासा के पंकज मंडल की पत्नी व पुत्र के निधन से उसकी गृहस्थी ही उजड़ गयी. पत्नी जूली व मासूम बेटे के एक साथ घर पर आंधी के कारण पेड़ गिरने के कारण हुई मौत से पंकज का रो-रो कर बुरा हाल है. इसके अलावा मकई, आम, केला व लीची को भी नुकसान हुआ है.