भागलपुर : मैं अपने ही गांव के एक लड़के से प्यार करती हूं. पिछले तीन साल से मैं उसे जानती हूं. मेरे परिवार वालों को पता चला तो वे मुझे उससे मिलने से रोकने लगे. मुझे घर में बंद कर दिया और पीटते भी हैं. मेरी शादी कहीं और तय करने लगे. मैंने कहा कि अपने प्रेमी से शादी करूंगी तो पापा ने धमकी दी कि ऐसा करने पर वे हम दोनों को मार देंगे. ऐसे में जिंदा रहकर क्या करूंगी.
मैं नदी में डूब कर जान देने बरारी आ गयी. मैंने भी सोच लिया है, शादी करूंगी तो अपने प्रेमी से ही. किसी दूसरे लड़के से तो शादी एकदम नहीं करूंगी. ये शब्द हैं 10वीं की छात्रा की जिसकी उम्र महज 15 साल है. गोराडीह के रामचंद्रपुर की रहने वाली नाबालिग छात्रा परिजनों के व्यवहार से तंग आकर गुरुवार की रात बरारी के पुल घाट पर नदी में छलांग लगाकर जान देने पहुंच गयी. उसे ऐसा करने से पहले ही लोगों ने रोक लिया और बरारी पुलिस को इसकी सूचना दी. छात्रा को थाना लाया गया जहां उसके परिजन भी पहुंचे और उसे अपने साथ वापस ले गये.
बेटी की जिंदगी बेहतर हो यही कोशिश कर रहा हूं
बरारी थाना पहुंचे नाबालिग छात्रा के पिता ने कहा कि उसकी बेटी नहीं समझ पा रही कि उसके लिए क्या अच्छा और क्या बुरा है. छात्रा जिस लड़के से प्यार करती है उसने इस बार 10वीं की परीक्षा दी है जिसका रिजल्ट नहीं आया. छात्रा के पिता ने कहा कि अगर वह उस लड़के से शादी कर लेगी तो उसकी जिंदगी खराब हो जायेगी. बेरोजगार लड़का उसे क्या खिलायेगा. पिता का कहना है कि वह अपनी बेटी की शादी किसी अच्छे घर में करना चाहते हैं.