तकनीकी कार्य एजेंसी नमामि गंगे व संपूर्ण स्वच्छता पर बैठक में डीएम ने दिये िनर्देश
Advertisement
अवैध बूचड़खाने पर करें कार्रवाई
तकनीकी कार्य एजेंसी नमामि गंगे व संपूर्ण स्वच्छता पर बैठक में डीएम ने दिये िनर्देश भागलपुर : शहरी क्षेत्र में बूचड़खाना को लाइसेंस देने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी ही लाइसेंस देगी. नगर आयुक्त को बगैर लाइसेंस के बूचड़खाना को बंद करने व अवैध बूचड़खाना पर कार्रवाई करने के […]
भागलपुर : शहरी क्षेत्र में बूचड़खाना को लाइसेंस देने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी ही लाइसेंस देगी. नगर आयुक्त को बगैर लाइसेंस के बूचड़खाना को बंद करने व अवैध बूचड़खाना पर कार्रवाई करने के डीएम ने निर्देश दिये. वह गुरुवार को तकनीकी कार्य एजेंसी, नमामि गंगे व संपूर्ण स्वच्छता पर बैठक कर रहे थे.
इस दौरान अगुआनी घाट पुल निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पर चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि एसआइए रिपोर्ट आ गयी. कौशल विकास केंद्र के 16 केंद्र में कुछ पर ग्रिल सहित अन्य छोटे काम बाकी हैं.
बाइपास निर्माण में मिट्टी की कमी : जीआर इंफ्राटेक ने कहा कि बाइपास निर्माण में मिट्टी की कमी हो गयी है. पहले गोराडीह, जगदीशपुर, नाथनगर व शाहकुंड के सरकारी नदी से मिट्टी उठाव हुआ था. यहां से दोबारा उठाव की अनुमति दी जाये.
डीएम ने सदर एसडीओ को अंचलाधिकारी के साथ मामला निबटाने के लिए कहा. टॉल प्लाजा के बगल के रैयत द्वारा जबरन टॉल प्लाजा के बीच से रास्ता की मांग हो रही है. डीएम ने सदर एसडीओ को समस्या के समाधान करने का निर्देश दिये. ग्रामीण कार्य विभाग ने शिकायत की है कि जीआर इंफ्राटेक के वाहन से चार सड़कों का प्रयोग मिट्टी ढुलाई के लिए हो रहा है.
यह सड़क खराब हो गयी है. डीएम ने कंपनी को सड़क मरम्मत कराने अन्यथा हर्जाना देने की चेतावनी दी.
सैंडिस के उत्तर तरफ पेवर्स ब्लॉक का काम असंतोषजनक : सैंडिस के उत्तर तरफ पेवर्स ब्लॉक का काम असंतोषजनक है. डीएम ने अविलंब मरम्मत कराने व जांच करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement