13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संचार क्रांति में इंजीनियरों की भूमिका महत्वपूर्ण

सबौर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में वार्षिक समारोह उमंग 17 का आयोजन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो एके राय ने कहा कि यहां के छात्र प्रतिभावान तो हैं ही, कुछ कर गुजरने का हौसला भी रखते हैं. बस जरूरत है उन्हें बेहतर मार्गदर्शन की […]

सबौर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में वार्षिक समारोह उमंग 17 का आयोजन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो एके राय ने कहा कि यहां के छात्र प्रतिभावान तो हैं ही, कुछ कर गुजरने का हौसला भी रखते हैं. बस जरूरत है उन्हें बेहतर मार्गदर्शन की और

उन्हें व्यक्तित्व विकास पर फोकस करने की. उन्होंने कहा कि संचार क्रांति में इंजीनियरों की अहम भूमिका है. देश नहीं विदेश में भी यहां के प्रतिभावान छात्रें का परचम लहराते है. बीआइटी सिंदरी के पूर्व कुलपति प्रो जनार्दन झा ने कहा कि नासा को सिविल इंजीनियरों ने बनाया है. अमेरिका के लगभग सभी इंजीनियर इंडिया के हैं. इंजीनियरिंग एक ऐसा विषय है कि नित्य नयी सोचें तभी इसमें आगे बढ़ा जा सकता है.

कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार, अजित सहाय, प्रो एन के मंडल, प्रो आर के मिश्रा, प्रो देवेन्द्र कुमार कुंवर, प्रो के एन राम, धीरेन्द्र जी, प्रदीप, प्रो पुष्पलता, विनय कुमार सिंह, एन के चौधरी, आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन शशंक शेखर ने किया.
खुब लगे ठुमके : उद‍्घाटन सत्र के बाद छात्र-छात्राओं के कल्चरर प्रोग्राम में खूब ठूमके लगे. एक के बाद एक कार्यक्रम का जब आगाज हुआ तो दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये. कथक, भारतनाट्यम, कुचीपुड़ी आदि का डांस काफी मन मोहक लगा. उस पर उदघोषक का शेरो शायरी कार्यक्रम में चार चांद लगाता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें