सबौर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में वार्षिक समारोह उमंग 17 का आयोजन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो एके राय ने कहा कि यहां के छात्र प्रतिभावान तो हैं ही, कुछ कर गुजरने का हौसला भी रखते हैं. बस जरूरत है उन्हें बेहतर मार्गदर्शन की और
उन्हें व्यक्तित्व विकास पर फोकस करने की. उन्होंने कहा कि संचार क्रांति में इंजीनियरों की अहम भूमिका है. देश नहीं विदेश में भी यहां के प्रतिभावान छात्रें का परचम लहराते है. बीआइटी सिंदरी के पूर्व कुलपति प्रो जनार्दन झा ने कहा कि नासा को सिविल इंजीनियरों ने बनाया है. अमेरिका के लगभग सभी इंजीनियर इंडिया के हैं. इंजीनियरिंग एक ऐसा विषय है कि नित्य नयी सोचें तभी इसमें आगे बढ़ा जा सकता है.