10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट : आंधी और तूफान ने जम कर बरपाया कहर, परेशान रहे शहरवासी, कहीं पेड़ गिरे, कहीं तार टूटे, बिजली ठप

भागलपुर: मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे 15-20 मिनट की आंधी और तूफान ने जमकर कहर बरपाया. कहीं पेड़ गिरे तो कहीं तार टूटे. कहीं टीनशेड व छप्पर उड़ गये. इसके चलते शहर की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गयी. शहरी क्षेत्र में दोपहर तक और इसके बाद तक ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो […]

भागलपुर: मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे 15-20 मिनट की आंधी और तूफान ने जमकर कहर बरपाया. कहीं पेड़ गिरे तो कहीं तार टूटे. कहीं टीनशेड व छप्पर उड़ गये. इसके चलते शहर की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गयी. शहरी क्षेत्र में दोपहर तक और इसके बाद तक ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी. आंधी के आते ही सबौर ग्रिड की बिजली बंद हो गयी, तो वहां से शहर की बंद कर दी गयी. घंटे भर शहर ब्लैक आउट पर रहा. इसके बाद जब चालू हुआ, तो फ्रेंचाइजी की मनमानी चलती रही.

फॉल्ट ढूंढने के बहाने बिजली बंद रखी गयी. दोपहर तक कुछ इलाके में बिजली आयी, मगर अधिकतर इलाके की बिजली ठप रही. बरारी में तार टूटने, तो भीखनपुर में पुराने फायर ब्रिगेड रोड में तार पर पेड़ की टहनियां फंसने एवं कमिश्नरी के सामने पेड़ गिरने से बिजली तो बंद हो गयी, मगर फ्रेंचाइजी टीम को तार जोड़ने, टहनियां हटाने और पेड़ काटने में लगभग पांच घंटे लगे.

इसके चलते पूर्वी और मध्य शहर बत्ती गुल रही. इधर, बिजली आपूर्ति जब बहाल हुई, तो भी निर्बाध आपूर्ति संभव नहीं हो सकी. अधिकतर इलाके में हर 10 मिनट पर बिजली ट्रिप करने से बंद हो रहा था. इसके चालू करने में कम से कम आधा घंटा लगता था. कुछ जगहों पर तो ट्रिपिंग के बाद बिजली चालू होने में घंटे भर से भी ज्यादा देरी हो रही थी. कुल मिला पूरे दिन बिजली व्यवस्था ध्वस्त रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें