भागलपुर: चिकित्सा शिक्षा सेवा संघ की जेएलएनएमसीएच इकाई के महासचिव डॉ संदीप लाल के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी बी कार्तिकेय से मिला और उनसे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों, शिक्षक, रेजीडेंट व मेडिकल अफसरों को लोक सभा चुनाव के दौरान चुनाव कार्य से अलग रखने का अनुरोध किया.
इनलोगों ने जिलाधिकारी को 2005 का एक आदेश भी समर्पित किया, जिसमें चुनाव आयोग ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को चुनाव कार्य से अलग रखने की बात कही है. डॉ लाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने उनलोगों को आश्वासन दिया कि मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकों को चुनाव कार्य में नहीं लगाया जायेगा. शिष्टमंडल में डॉ केडी मंडल, डॉ रविकांत मिश्र, डॉ डीपी सिंह, डॉ हेमशंकर शर्मा व डॉ एसपी सिंह शामिल थे.