21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी रंग में रंगे सभी कार्यालय व कर्मचारी

भागलपुर: लोक सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला में स्थित सभी सरकारी कार्यालय पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग गये हैं. सभी कर्मचारी भी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गये हैं. अब वह चुनावी कार्य के अलावा कुछ विशेष कार्य भी नहीं कर रहे हैं. विभाग से आनेवाली एक-आध चिट्ठी […]

भागलपुर: लोक सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला में स्थित सभी सरकारी कार्यालय पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग गये हैं. सभी कर्मचारी भी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गये हैं. अब वह चुनावी कार्य के अलावा कुछ विशेष कार्य भी नहीं कर रहे हैं.

विभाग से आनेवाली एक-आध चिट्ठी के आदान-प्रदान के अलावा उनके पास कोई कार्य भी नहीं रह गया है. चुनाव में जिला में 19 कोषांगों का भी गठन किया गया है. इनमें करीब 250 से अधिक कर्मचारियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी को विभिन्न कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. कोषांग के सही तरीके से संचालन के लिए उनके साथ दर्जन भर से अधिक कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सभी कोषांग पूरी तरह से क्रियान्वित हो गये हैं. इसके अलावा जिला में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी चुनाव होना है और इसके लिए मार्च में मतदान होना है. इसके लिए भी 14 कोषांग बनाये गये हैं, जिनमें करीब 150 पदाधिकारी व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कुल मिला कर स्थिति यह है कि सभी विभागों के कर्मचारी किसी न किसी कोषांग में प्रतिनियुक्त हैं. पदाधिकारियों का भी कहना है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है और ऐसे में विभागीय कार्य भी काफी कम हो जाते हैं. इसलिए कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति से विभागीय कार्य भी कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है.

मार्च चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना है, ऐसे में इस माह में अन्य महीनों की तुलना में अधिक काम होता है. चुनाव का सबसे अधिक असर विकास कार्य पर पड़े की संभावना है. सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव संपन्न कराने में व्यस्त हो जाएंगे ऐस में न काम होगा न उसकी समीक्षा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें