10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंचाइजी कंपनी के कार्यकलापों की विशेष मॉनीटरिंग

भागलपुर : बिजली की फ्रेंचाइजी समझौते की समाप्ति की प्रारंभिक नोटिस जारी होने के बाद शनिवार से एसबीपीडीसीएल ने फ्रेंचाइजी कंपनी की कार्यकलापों की विशेष मॉनीटरिंग शुरू कर दी है. विद्युत दोषमुक्त करने की दिशा में कंपनी कहां, किस तरह काम करा रही है या नहीं, बिजली की आपूर्ति में किस तरह की गड़बड़ियां हो […]

भागलपुर : बिजली की फ्रेंचाइजी समझौते की समाप्ति की प्रारंभिक नोटिस जारी होने के बाद शनिवार से एसबीपीडीसीएल ने फ्रेंचाइजी कंपनी की कार्यकलापों की विशेष मॉनीटरिंग शुरू कर दी है. विद्युत दोषमुक्त करने की दिशा में कंपनी कहां, किस तरह काम करा रही है या नहीं, बिजली की आपूर्ति में किस तरह की गड़बड़ियां हो रही है.

किस इलाके में कितनी देर, किस कारण से बिजली बंद रही, किस इलाके में कौन सा ट्रांसफॉर्मर खराब है, जिसे नॉर्म्स के अनुसार नहीं बदला गया, फ्यूज उड़ने की सूचना पर बिजली आपूर्ति बहाल कराने में कितनी देर लगी आदि पर न केवल नजर रखने लगी है, बल्कि इसकी रिपोर्ट भी तैयार करने लगी है. रिपोर्ट रोजाना हेडक्वार्टर को भेजी जायेगी. रिपोर्ट में उन
हालांकि, रिपोर्ट में उल्लेख करने से पहले फ्रेंचाइजी उपभोक्ताओं की शिकायत की सत्यता जांच करेगी. विशेष मॉनीटरिंग अगले 30 दिनों तक होगी. कंपनी अपनी कमियों को पूरी करने में असफल रही, तो बिजली की फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट(19.7.2013) के प्रावधानों के अनुसार कंपनी पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
एग्रीमेंट रद्द किया जायेगा. एसबीपीडीसीएल ने फ्रेंचाइजी कंपनी के डायरेक्टर को एग्रीमेंट रद्द करने की प्रारंभिक नोटिस जारी की है. चार मार्च को हेडक्वार्टर ने फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल को 11 पेज का नोटिस जारी किया था. इसमें उन्हें एक मौका देने उल्लेख था. साथ ही यह लिखा था कि नोटिस का जवाब 15 दिन के अंदर दें. कंपनी से जवाब नहीं मिलने या जवाब संतोषप्रद नहीं रहने पर उन्हें टर्मिनेट करने से पहले 15 दिनों की प्रारंभिक नोटिस जारी की जायेगी.
एसबीपीडीसीएल रोजाना हेडक्वार्टर को भेजेगी रिपोर्ट
तीन साल में जो काम नहीं हुआ, वह 30 दिनों में कैसे पूरा करेगी कंपनी, उठने लगे सवाल
फ्रेंचाइजी उपभोक्ता की शिकायत सुनने के लिए जारी मोबाइल नंबर
दीपक कुमार चौधरी, सहायक विद्युत अभियंता : 7763814424
दिलीप कुमार, सहायक अभियंता (फ्रेंचाइजी मॉनीटरिंग सेल) : 8114598861
स्वर्णिम कुमार, सहायक अभियंता: 7485802214
100 से ज्यादा फ्रेंचाइजी उपभोक्ताओं ने दर्ज करायी शिकायत : एसबीपीडीसीएल ने 100 से ज्यादा फ्रेंचाइजी उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज कर इसकी सत्यता जांच की है. यह वैसे उपभोक्ता है, जिसने पहले फ्रेंचाइजी कंपनी से शिकायत की, लेकिन कंपनी ने संज्ञान नहीं लिया. एसबीपीडीसीएल ने इसे रिपोर्ट में शामिल किया है.गलत नोटिस आ गया है. इसका जवाब दो-तीन दिनों में दिया जायेगा. एमडी से बात हो चुकी है, तो फिर नोटिस भेजने का कोई मतलब नहीं है. जल्दबाजी में नोटिस भेजा गया है.
कुलदीप कौल, सीइओ, बीइडीसीपीएल(फ्रेंचाइजी कंपनी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें