पीरपैंती : बिहार-झारखंड की सीमा पर शुक्रवार को एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. साहिबगंज (झारखंड) क्षेत्र के लालबथानी भोला टोला निवासी मो रज्जाक(65) बाखरपुर के बब्बन पांडेय के खेत में मकई की फसल काटने जा रहा था. बीच बहियार में उसपर हाथी ने हमला कर दिया. मो रज्जाक को हाथी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. एक पखवारे पहले भी इस क्षेत्र में जंगली हाथी आया था, लेकिन उस वक्त जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.
हाथी के उत्पात से सीमा क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं. बाखरपुर के ओपी प्रभारी अवधेश शर्मा ने इसकी सूचना बिहार क्षेत्र के वन विभाग को दे दी है. झारखंड के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने भी अपने प्रदेश के वन विभाग को सूचना देकर हाथी को भगाने को कहा है. जानकारी के अनुसार दोनों जगह के वन विभाग के लोग क्षेत्र में पहुंच गये हैं. कुछ दिन पहले सीमावर्ती बोरियो थाना क्षेत्र के खिजुरिया गांव की संझली बेसरा को भी हाथी ने मार डाला था.