भागलपुर: एमपी द्विवेदी रोड के किराना दुकान में शराब और कोरेक्स की बिक्री हो रही है. इस सूचना पर गुरुवार की शाम कोतवाली पुलिस ने महेश प्रसाद झुनझुनवाला के किराना दुकान में छापेमारी कर कोरेक्स और अंगरेजी शराब की 150 से अधिक बोतलें बरामद की है.
दुकान में चोरी छिपे शराब और कोरेक्स की बिक्री हो रही थी. पुलिस ने इस सिलसिले में दुकान के संचालक महेश प्रसाद झुनझुनवाला और उनके छोटे पुत्र बालमुकुंद झुनझुनवाला को गिरफ्तार किया है. जबकि महेश का बड़ा पुत्र मुरारी झुनझुनवाला पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. दो साल से अधिक समय से महेश झुनझुनवाला और उनके दोनों पुत्र अवैध शराब और कोरेक्स बिक्री का धंधा कर रहे थे. किराना दुकान की आड़ में यह गोरखधंधा चल रहा था.
ग्राहक बन कर गयी पुलिस. कोतवाली इंस्पेक्टर कन्हैया लाल को गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से इस गोरखधंधे का उदभेदन किया. टाइगर मोबाइल के सिपाही केशव कुमार को सादे लिबास में ग्राहक बना कर दुकान भेजा. सिपाही ने एक हजार रुपये दिये और शराब खरीदी. इसके बाद कोतवाली इंस्पेक्टर कन्हैया लाल, एसआइ अमर शर्मा ने दुकान में छापेमारी. बिस्कुट, चॉकलेट और साबुन के काटरून में विभिन्न अंगरेजी ब्रांडों के शराब की सील बोतलें मिली. पुलिस ने तुरंत महेश के घर में भी छापा मारा. घर के अलमीरा से भी कोरेक्स की सील बोतलें मिली.
बड़ा भाई करता है धंधा. आरोपी बालमुकुंद झुनझुनवाला ने बताया कि पिता जी और मैं अलग-अलग कारोबार करते हैं. हमलोगों को किराना दुकान से कोई मतलब नहीं है. अवैध शराब और कोरेक्स बेचने का धंधा बड़ा भाई मुरारी झुनझुनवाला करता है. हमलोग दुकान में कभी-कभार बैठते हैं.