14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में चुनाव मैदान से हटे सात प्रत्याशी

75 महिला, 69 पुरुष प्रत्याशी मैदान में नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न वार्डों से नामांकन कराये सात प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गये हैं. नाम वापसी के लिए निर्धारित तिथि मंगलवार को इन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. वार्ड नंबर 02 से गायत्री देवी, 05 से तुलसी देवी, 08 से अंसार […]

75 महिला, 69 पुरुष प्रत्याशी मैदान में

नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न वार्डों से नामांकन कराये सात प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गये हैं. नाम वापसी के लिए निर्धारित तिथि मंगलवार को इन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. वार्ड नंबर 02 से गायत्री देवी, 05 से तुलसी देवी, 08 से अंसार बैठा, 16 से अरुण कुमार यादव, 20 से मीरा भगत, 21 से रंजन केडिया, 22 से अवधेश कुमार साह ने अपने नाम वापस ले लिये हैं. इस तरह अब 23 वार्डों में 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं.
इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 75 और पुरुष 69 हैं. महिला प्रत्याशियों की अधिक संख्या होने के कारण चुनाव के बाद किसी महिला के ही नगर पंचायत अध्यक्ष बनने की संभावना जतायी जा रही है.
आज मिलेगा चुनाव चिह्न
प्रत्याशियों को बुधवार को चुनाव चिह्न दिया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि चुनाव चिह्न वितरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
75 महिला 69 पुरुष चुनाव मैदान में
वार्ड प्रत्याशी पुरुष महिला
01 02 02 0
02 11 08 03
03 07 0 07
04 02 0 02
05 08 0 08
06 09 08 01
07 03 0 03
08 12 09 03
09 09 0 09
10 13 11 02
11 04 0 04
12 04 0 04
13 06 06 06
14 07 07 0
15 05 0 05
16 03 03 0
17 03 0 03
18 05 04 01
19 09 0 09
20 04 04 0
21 02 02 0
22 05 04 01
23 11 07 04
एक नाम वापस
कहलगांव : कहलगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 से कैलाश सहनी ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब नगर पंचायत चुनाव में 17 वार्डों में 71 उम्मीदवार रह गये हैं.
एक प्रत्याशी का नाम दो जगह
वार्ड 17 से नामांकन कराने वाली निवर्तमान वार्ड सदस्या गीता राणा का नाम दो जगहों की मतदाता सूची में दर्ज है. यह शिकायत वार्ड 17 से ही चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नीलेश कुमार शुक्ला ने कहलगांव के निर्वाची पदाधिकारी सहित राज्य निर्वाची पदाधिकारी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें