दो दिन पहले पत्र भेज कर मांगी गयी थी 10 लाख की रंगदारी
Advertisement
जदयू सांसद कहकशां परवीन के घर पर फेंका बम
दो दिन पहले पत्र भेज कर मांगी गयी थी 10 लाख की रंगदारी भागलपुर : राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के इशाकचक मोहल्ले में स्थित आवास पर शाम 7.02 बजे पहले से घात लगाये हमलावरों ने बम फेंका. बमबाजी की घटना में अाठ लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में सांसद के संबंधी, बॉडीगार्ड व समर्थक […]
भागलपुर : राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के इशाकचक मोहल्ले में स्थित आवास पर शाम 7.02 बजे पहले से घात लगाये हमलावरों ने बम फेंका. बमबाजी की घटना में अाठ लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में सांसद के संबंधी, बॉडीगार्ड व समर्थक शामिल हैं. सभी घायलों को जेएलएनएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया. घटना के समय सांसद पति दरवाजे के बरामदे पर बैठे थे. सांसद अपने घरवालों के साथ चाय पी रही थीं. घर के लोगों ने बताया कि मगरीब की नमाज के बाद कहकशां
जदयू सांसद कहकशां…
के भैंसुर व अपने समर्थकों व संबंधियों के साथ नगर निगम चुनाव को ले चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान घर पर अपराधियों ने बम फेंका. इसमें सांसद के भैंसुर मो हासिम, चचेरे ससुर मो नईम, बॉडीगार्ड मो तनवीर, समर्थक मो शाहरूख, मो उस्मान, जल्लो रिक्शेवाला, मो नूर, मो शहबाज घायल हो गये. मो नईम व जल्लो रिक्शेवाला की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना से दो मिनट पहले ही बिजली कटी थी. बम से हमला करने के बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर पश्चिम दिशा में भागने में सफल रहे.
घर के लोगों ने बताया कि अपराधी पहले से घात लगा कर सांसद पति मो नसीम को मारने आये थे, लेकिन अंधेरा होने के कारण सांसद कैंपस स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय की खिड़की पर जा लगा. बम इतना शक्तिशाली था कि स्कूल की खिड़की के लोहे का दरवाजे का परखचे उड़ गये. घटना के बाद इशाकचक सहित सटे दूसरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. देर रात तक क्षेत्र में दहशत व तनाव का माहौल रहा. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार,
सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर सहित इशाकचक, कोतवाली, तिलकामांझी थाने की पुलिस दल बल के साथ सांसद आवास पर पहुंचे. घटना से संबंधित जानकारी सांसद कहकशां परवीन व पति मो नसीम से ली. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण कुछ स्पष्ट नहीं दिख रहा था. एक व्यक्ति को घटना के बाद भागते हुए सीसीटीवी में देखा गया.
एसएसपी सहित पांच थाने की पुलिस पहुंची
दो दिन पहले रकम नहीं देने पर जाने से मारने की दी थी धमकी
शुक्रवार को अपराधियों ने एक बच्चा के माध्यम से सांसद पति को भेजा था पत्र
शु्क्रवार रात से लेकर घटना के बाद तक पार्षद नसीम के मोबाइल पर अपराधियों के आते रहे फोन
शनिवार की सुबह अपराधियों ने दो मैसेज कर पार्षद को फोन उठाने के लिए धमकाया था
कहकशां परवीन ने कहा- चुनावी व मसजिद विवाद नहीं, रंगदारी के लिए पति को जाने से मारने की थी साजिश
पुलिस का है कहना- चुनावी रंजिश व मसजिद विवाद बमबाजी का कारण
राज्यसभा सांसद के घर के पास स्कूल है. उसी स्कूल की खिड़की पर बम मारा गया है. उनके कुछ समर्थक और रिश्तेदार घायल हैं. घटना के पीछे मसजिद कमेटी का जो विवाद चल रहा था, उसमें हंगामा हुई थी. पुलिस कार्रवाई में कई जेल भी गये थे. बाद में कमेटी का समझौता भी हो गया. समझौता अराजक तत्वों को अच्छा नहीं लगा और इस घटना को अंजाम दिया गया.
भैंसुर, बॉडीगार्ड सहित आठ लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर
अपराधियों ने कहा – मेरा फोन उठाओ
नहीं तो जाने से मार देंगे
घटना को लेकर सांसद कहकशां परवीन ने बताया कि उनके पति मो नसीम से शुक्रवार को अपराधियों ने पत्र भेज कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. शुक्रवार की रात से ही अपराधी उनके पति के मोबाइल पर लगातार फोन करते रहे. उस वक्त वह दिल्ली में थीं. पति से बात करने पर पता चला कि वे काफी डरे-सहमे हैं. घटना की सारी जानकारी दी. इस संबंध में वे एसएसपी व इशाकचक थाना इंस्पेक्टर को इसकी मौखिक सूचना दी. फोन पर पति ने भागलपुर जल्द आने के लिए कहा. शनिवार को घर पहुंची, तो
अपराधियों ने कहा…
पति ने सारी बात बतायी. जब पति अपराधी का फोन नहीं उठाने लगे, तो दूसरे नंबर से भी लगातार फोन किया जाने लगा. रविवार की सुबह अपराधियों ने दो मैसेज किया. नसीम मेरा फोन उठाओ, नहीं तो जाने से मार देंगे. सांसद ने बताया कि चुनावी रंजिश व मसजिद का कोई मामला नहीं है. पति से रंगदारी मांगी जा रही थी. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी अपराधी ने दी थी. इससे पहले मोहल्ले के ही संजय सोनार, अमर सोनार व बलदेव दास को भी उसी नंबर से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. उन्होंने बताया कि मसजिद को लेकर पूर्व में जो घटना घटी थी
इसमें सचिन उर्फ सजीम ने समाज के लोगों के बीच अपनी गलती मानी थी. इसके बाद से समाज के सभी लोग एक साथ थे. चुनाव मैदान में भी उनका किसी से कोई लेना-देना नहीं है. मोहल्ले में उनका किसी के साथ दुश्मनी नहीं है. एक सोची-समझी साजिश के तहत पति मो नसीम को जान से मारने का प्रयास किया गया. घटना से संबंधित सारा कुछ पुलिस प्रशासन को जानकारी दे दी गयी है. पुलिस जल्द ही उन अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement