नपं चुनाव. नामांकन के पांचवें दिन अनुमंडल परिसर में प्रत्याशी व समथकों की लगी भीड़
Advertisement
नवगछिया में 36 प्रत्याशियों ने भरे परचे
नपं चुनाव. नामांकन के पांचवें दिन अनुमंडल परिसर में प्रत्याशी व समथकों की लगी भीड़ नामांकन के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला सामने आया नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को 36 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. नामांकन कराने वालों में वार्ड नंबर 05 से किरण देवी, अन्नपूर्णा […]
नामांकन के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला सामने आया
नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को 36 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. नामांकन कराने वालों में वार्ड नंबर 05 से किरण देवी, अन्नपूर्णा सिंह, रचना देवी, तुलसी देवी व मीरा देवी, वार्ड 02 से माको सिंह, सुनीला देवी व निरंजन सिंह, वार्ड 09 से गीता देवी, नीलम देवी व रश्मि भारती, वार्ड 08 सलाउद्दीन, मो अजीम शाह व मो मंजर आलम, वार्ड नंबर 10 से मुलीशा देवी व तुलसी मंडल, वार्ड 11 से सुमित्रा देवी, वार्ड 15 से सिमिया देवी, सोनी देवी व मुनमुन खातून, वार्ड 14 से विमल चिरानिया,
वार्ड 18 से मनीष कुमार व दीपक महतो, वार्ड 13 से फमिमा खातून व रूबी देवी, वार्ड 19 से ललिता देवी, सावित्री देवी, शांति देवी व राखी भगत, वार्ड 23 से धर्मेंद्र कुमार पासवान, राजन कुमार हरि, सोनी देवी व मेदि ऋषिदेव, वार्ड 21 से रंजीत भगत, वार्ड 22 से संजय कुमार सिंह, वार्ड नंबर 20 से कौशल किशोर भगत शामिल हैं.
एनआर कटाया : एनआर कटाने वालों में वार्ड नंबर 09 से सुमन माला, वार्ड नंबर 13 से रीमा खातून, वार्ड नंबर 06 दिलीप मंडल, वार्ड नंबर 14 विष्णु गुप्ता, वार्ड नंबर 21 रंजन केडिया वार्ड, नंबर 18 मो मंजूर आलम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement