नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास मंगलवार को देर शाम प्लेटफाॅर्म नंबर एक और दो के बीच ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से से नवगछिया नाया टोला निवासी राकेश कुमार (25) की मौत हो गयी. वह नवगछिया बाजार से मजदूरी कर लौट रहा था. राकेश मुंगेर जिला के तारापुर का रहने वाला है. नवगछिया नया टोला में कैलाश की बेटी भुकली देवी से उसकी शादी हुई थी. उसे तीन साल का एक पुत्र व साल भर की बेटी है. राकेश की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया.
जीआरपी ने शव को जीआरपी थाना में रखा. जीआरपी थानाध्यक्ष भोला महतो ने कहा कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इधर नया टोला के लोगों ने बताया कि राकेश अपने घर में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. अब उसका घर कैसे चलेगा, उसके बच्चों की परवरिश कैसे होगी, इसकी सभी को चिंता सता रही हे.

