भागलपुर: मरीजों के साथ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी संजीदगी से पेश आएं. बिजली-पानी व दवा जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यवस्था करायें. उक्त बातें मंगलवार को जेएलएनएमसीएच स्थित अधीक्षक कार्यालय में रोगी कल्याण समिति की बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने कही.
उन्होंने अधीक्षक डॉ आरसी मंडल को निर्देश देते हुए कहा कि डायलिसिस कराने के लिए मरीजों से शुल्क नहीं लिया जायेगा, साथ ही इसके लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा.
बैठक में कुल 24 मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य मुद्दों पर मुहर लगायी गयी. आयुक्त ने बताया कि अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी व विभिन्न वार्डो में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इन चीजों के लगने से अस्पताल में हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. बिजली के लिए अंडरग्राउंड व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया है. वहीं मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि एक ही सुरक्षा गार्ड एजेंसी पिछले छह साल से काम कर रही है. उसका एक नियमित समय के बाद फ्रेश टेंडर निकालें. ताकि जो नये लोग हैं, वे भी आ सके और एजेंसी को काम से हटाने का डर भी हो. चूंकि यहां हर साल टेंडर के बिना ही अवधि विस्तार कर दिया जाता है. इसके अलावा डायलिसिस के लिए प्रचार-प्रसार कराएं ताकि अधिक से अधिक मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिल सके. इस मौके पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद थे.