भागलपुर : मई से गरमी की छुट्टी शुरू हो रही है और रेलवे ने गरमी की छुट्टी में बाहर जाने वाले लोगों के समर स्पेशल ट्रेन की घाेषणा कर दी है. मालदा डिवीजन नेे मालदा से वाया भागलपुर हरिद्वार तक मालदा-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी.
अप में इस ट्रेन का नंबर 03427 और डाउन में ट्रेन का नंंबर 03428 रहेगा. यह ट्रेन मालदा से सुबह 9:05 बजे खुलेगी और भागलपुर दिन के 12 :53 बजे आयेगी और 12:58 बजे रवाना होगी. मालदा से यह ट्रेन मंगलवार को शाम 4:05 मिनट पर खुलेगी और बुधवार को शाम 5:30 बजे भागलपुुर आयेगी और 5:35 बजे रवाना होगी.