मामला पटल बाबू रोड ऊंचा निर्माण का
Advertisement
एनएच आॅफिस पहुंच कर विजिलेंस टीम ने खंगाली फाइल
मामला पटल बाबू रोड ऊंचा निर्माण का विभाग ने उपलब्ध कराया एनएच निर्माण से जुड़े कागजात भागलपुर : पटल बाबू रोड ऊंचा निर्माण से संबंधित कागजात को जुटाने के लिए दोबारा शनिवार को विजिलेंस टीम एनएच कार्यालय पहुंची. एनएच कार्यालय सूत्र की मानें तो विजिलेंस एसपी संजय भारती और उनकी टीम ने लगभग डेढ़ घंटे […]
विभाग ने उपलब्ध कराया एनएच निर्माण से जुड़े कागजात
भागलपुर : पटल बाबू रोड ऊंचा निर्माण से संबंधित कागजात को जुटाने के लिए दोबारा शनिवार को विजिलेंस टीम एनएच कार्यालय पहुंची. एनएच कार्यालय सूत्र की मानें तो विजिलेंस एसपी संजय भारती और उनकी टीम ने लगभग डेढ़ घंटे तक एनएच 80 निर्माण से संबंधित फाइलें खंगाली. उनके द्वारा मांगे गये कागजात में एनएच निर्माण के एस्टिमेट, एमबी बुक आदि की कॉपी विभाग ने उपलब्ध करायी. कुछ कागजात बाकी रह गये हैं, जिसे सोमवार को उपलब्ध कराया जायेगा.
विजिलेंस टीम ने मौजूदा अधिकारी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर लक्ष्मीनारायण सिंह एवं कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार से पटल बाबू रोड ऊंचा निर्माण के मामले में बातचीत की है.
सूत्र की मानें, तो जल्द ही एनएच निर्माण से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की जायेगी. इधर, विजिलेंस टीम को एस्टिमेट में नाला निर्माण योजना का भी प्रावधान होने की जानकारी मिली है मगर, किसी कारणवश नाला निर्माण नहीं हुआ और इसको ड्रॉप कर दिया गया था. विजिलेंस टीम इस दिशा में भी जांच को आगे बढ़ा सकती है.
विजिलेंस टीम नाला निर्माण की योजना को ड्रॉप करने के कारणों का पता लगायेगी. हालांकि इस मामले में विजिलेंस एसपी संजय भारती ने कुछ भी बताने से इनकार किया. यह अब देखना है कि विजिलेंस जांच की कार्रवाई कब तक पूरी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement